Kohramlive: बीपीएससी (BPSC) के नवनियुक्त अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की कि बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर और 22 सितंबर को दो शिफ्ट में होगा। बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में मार्क्स परसेंटाइल के आधार पर जोड़े जाएंगे। परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले तक एंट्री दी जाएगी। प्रश्न पत्रों को सील परीक्षा हॉल में खोला जाएगा। सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जायंगे। परीक्षा के प्रश्न पत्र को ले जाने के लिए जीपीएस का इस्तेमाल होगा। छात्रों के सामने ही ओएमआर को सील किया जाएगा।
8 मई को पेपर लीक होने के चलते बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दी गई थी। 802 पदों के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बीपीएससी 67वीं परीक्षा की नई तिथि के ऐलान में देरी से अभ्यर्थी काफी परेशान थे। वह लगातार सोशल मीडिया पर एग्जाम की डेट जारी करने की मांग कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर बीपीएससी 67वीं पीटी के अभ्यर्थी नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को टैग कर जल्द से जल्द 67वीं पीटी की नई तिथि और नए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि का ऐलान करने की मांग कर रहे थे।
BPSC Exam Calender 2022
- 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा – 20 व 22 सितंबर 2022
- सहायक अभियंता असैनिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा – 13 व 14 अक्टूबर 2022 एवं 10-11 अक्टूबर 2022
- सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा – 13 व 14 अक्टूबर
- सहायक अभियंता विद्युत लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा – 13 व 14 अक्टूबर
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- 18 से 20 अक्टूबर 2022
सहायक अंकेक्षण अधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा – 20 अगस्त 2022 (मुख्य परीक्षा – 5-7 नवंबर)
सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- 19 व 20 नवंबर 2022
राजकीय पालिटेक्निक/ राजकीय महिला पालिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा-
27 से 30 सितंबर (कोड – 21, 39, 40, 43, 45, 61)
(कोड – 14, 19, 20, 22, 42) – 20 से 22 अक्टूबर
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- 16 अक्टूबर 2022
परियोजना प्रबंधक मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- 19 से 21 अक्टूबर
अंकेक्षक (बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा) – 2 से 4 नवंबर 2022
सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- 12 व 13 नवंबर 2022
इसे भी पढ़ें : सरकारी अस्पताल में एक्टिव दलाल बांटते हैं मौत… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : ऐ बप्पा, पूरा थाना ही नकली, फर्जी महिला दारोगा तो कमाल की… देखें
इसे भी पढ़ें : बिना नोयडा और कोलकाता गये धरा था बंगाली और शर्मा को, IPS अमिताभ चौधरी ने DIG से ले ली थी अदावत
इसे भी पढ़ें : गोबर उठाने को लेकर हुआ पति से झगड़ा, फिर डेढ़ साल के मासूम के साथ जो किया… देखें