KohramLive Desk: सहसा किसी को यकीन नहीं कि कोई दोस्त एक मोबाइल की खातिर इतनी बेदर्दी से अपने ही दोस्त का गला रेत देगा। सांस की डोर टूटने से पहले साहिल अंसारी ने अपने कातिल दोस्त का नाम अपनी हथेली पर लिख दिया। कातिल नाबालिग है और साहिल का पड़ोसी है। घरवालों का इल्जाम है कि दोस्त ने यह कांड एक मोबाइल फोन की खातिर किया। साहिल का मोबाइल फोन लूट लिया गया। साहिल अपनी मां-बाप का एकलौता बेटा था। उसके मारे जाने के बाद सबसे खराब हालत उसकी मां का है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है। यह लोमहर्षक वारदात बगहा के नरईपुर मोहल्ले का है।
मारे गये 14 साल के साहिल के पिता का नाम हबीब अंसारी है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार साहिल का दोस्त गुरुवार की शाम साहिल को बुलाकर अपने साथ ले गया था। साहिल को अपना मोबाइल बेचना था। साइकिल से घर से निकला साहिल कुछ घंटे बाद ही बेतहाशा भागा-भागा घर आया। उसे देख घरवालों के होश उड़ गये। खून से लतपथ साहिल का गला रेता हुआ था। करीब 1 किलोमीटर दौड़ा-दौड़ा भागा घर आया था। खून से लथपत साहिल को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुये कातिल नाबालिग पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार कातिल द्वारा दिये बयान से लगता है कि मोबाइल लूटने के चक्कर में साहिल की हत्या कर दी गई।
इसे भी पढ़ें : अनुराग गुप्ता बने ADG ट्रेनिंग, अजय कुमार सिंह को DG ACB का प्रभार
इसे भी पढ़ें : कल से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, जान लें मई माह की छुट्टियों की लिस्ट
इसे भी पढ़ें : 14 मई को राजधानी के 4 प्रखंडों में वोटिंग, DC-SSP ने कही ये बात
इसे भी पढ़ें : रेलवे गार्ड अब बन गए Train Manager
इसे भी पढ़ें : 22 कुत्तों के साथ बेटे को 2 साल तक रखा कैद, बच्चा करने लगा ऐसी हरकत
इसे भी पढ़ें : सुपारी किलर को जब आई दया, देखिये क्या कर डाला…
इसे भी पढ़ें : रात को पत्नी से किया यह वादा, सुबह हो गया शहीद
इसे भी पढ़ें : “मैं झुकेगा नहीं” स्टाइल पहुंचा दिया हवालात… देखें कैसे
इसे भी पढ़ें : हेलिकॉप्टर क्रैश में दो पायलटों की मौत, SSP ने बताया…