Khunti (Bhavna Thakur) : “मैं झुकेगा नहीं” स्टाइल पहुंचा दिया हवालात… देखें कैसे : धीमा जहर यानी नशीले पदार्थ की तस्करी करने का तौर-तरीका और अंदाज देख खूंटी पुलिस कप्तान अमन कुमार का माथा ठनक गया। शक की बुनियाद पर एक ट्रक को रोका गया। चूंकि सूचना तगड़ी मिली थी, इस कारण ट्रक को ऊपर से नीचे तक खंगाला गया। ऊपर 5 टन चावल थे, नीचे सिर्फ डोडा ही डोडा। रेडिंग पार्टी में शामिल कई पुलिस अधिकारियों के मुख से सिर्फ एक ही शब्द निकला, हुजूर, लगता है नशे के सौदागरों को फेमस हो गई फिल्म “पुष्पा” का तौर-तरीका भा गया। इसी महीने 4 मई को कोहराम लाइव ने “पुष्पा” भा गया खूंटी के तस्करों को इस शीर्षक से खबर दिखाई भी थी। पुलिस ने मौके पर ही ट्रक ड्राइवर महिपाल और खलासी हरमान विश्नोई को पकड़ लिया। “पुष्पा” स्टाइल इन्हें पुलिस से नहीं बचा सकी। सभी को हवालात पहुंचा दिया। इसमें महिपाल ट्रक का मालिक भी है। दोनों राजस्थान के जोधपुर का रहनेवाला है। डोडा भी राजस्थान ले जाया जा रहा था। खूंटी में नशे के सौदागरों का एक बड़ा नेटवर्क काम करता है।
वहीं खूंटी के दूर-दराज गांव में बहुत जोरों पर बेखौफ अफीम की खेती की जाती है। सौदागरों का नेटवर्क इतना तगड़ा है कि उसे भेद पाना मुश्किल है। कई दफा पुलिस अफीम की खेती को बर्बाद भी किया। आईपीएस अधिकारी अमन कुमार खूंटी में पुलिस कप्तान की कमान संभालते ही तस्करों के पीछे पड़े। केवल इसी महीने खूंटी पुलिस ने करीब 2 करोड़ के डोडा बरामद की है। बीते 4 मई को 54 क्विंटल डोडा पकड़ा गया था। इस रोज एक ट्रक, टैंकर टेम्पो और दो बाइक मिले थे। तस्करी करने का यह नायाब तरीका तस्करों ने फिल्म “पुष्पा” देखकर चुराया और अपनाया है। इन तस्करों को पकड़ने में खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार, SSB 26 बटालियन के कमान अधिकार वैभव सिंह परिहार, उप कमांडेंट विजयेन्द्र कुमार, अजीत कुमार पदमाधर दास, रविन्द्र कुमार, त्रैपन सिंह, बिरेन्द्र कुमार गुप्ता और अड़की थाना के एएसआई लालजीत उरांव और विवेक कुमार की सराहनीय भूमिका रही। सुनें क्या बोले खूंटी पुलिस कप्तान अमन कुमार
इसे भी पढ़ें : नाबालिग लड़कियों का किडनैप कर करता था यह काम, देखिये क्या हुआ अंजाम
इसे भी पढ़ें : IAS पूजा सिंघल हुई सस्पेंड, उधर बढ़ गया ब्लड प्रेशर… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : …और काल के गाल में समा गये 5 बाराती, पढ़िये दर्दनाक हादसे की कहानी