Patna : शादीशुदा जिंदगी का अफेयर, सुपारी और फिर सुपारी देने वाले के मर्डर की कहानी आपको चौंका देगी। यह चौंकाने वाला मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है। पटना के प्रॉपर्टी डीलर विक्की पासवान के अपहरण और हत्या मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया, उसे जान-सुन हर कोई चौंक गया।
फुलवारीशरीफ के एएसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता कर जो कुछ बताया, वह काफी चौंकाने वाला था। बताया कि विक्की ने प्रेमिका के पति की हत्या की सुपारी दी थी। जब किलर उसे मारने पहुंचा तो उसे देखकर उसका दिल पसीज गया। उसने देखा कि वह एक गरीब आदमी है और मजदूरी करके अपना पेट पाल रहा है। इसके बाद उसने अपना फैसला बदल दिया। वहां से बिना अपना काम पूरा किए लौट आया। इसके बाद वह विक्की को टालमटोल करने लगा। विक्की भी सुपारी किलर पर काम पूरा करने का दबाव बनाने लगा।
इसी बीच विक्की और बतौड़ा निवासी रवि को प्रॉपर्टी डीलिंग में 40 लाख रुपए का मुनाफा हुआ। सारे रुपए विक्की के पास थे। उन रुपयों के लिए रवि ने उसी किलर को पांच लाख रुपए देकर विक्की की हत्या की सुपारी दे दी। शूटर ने भी तुरंत ले लिया और सबसेे पहले विक्की से किलर को मिलाने वाले विक्की के दोस्त मंतोष को अपने भरोसे में लिया। फिर मुजफ्फरपुर से चोरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी ली और जमीन को लेकर बातचीत के लिए विक्की को बुलाया और गाड़ी में बैठाकर छपरा के रास्ते मोतिहारी ले गया। फिर मोतिहारी के पिपरा थाना क्षेत्र में गाड़ी में ही रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को फेंक दिया। इधर विक्की के भाई ने फुलवारी थाने में भाई के लापता होने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने सबसे पहले मंतोष को पकड़ा और फिर एक-एक कर किलरों को दबोच लिया।
एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि शूटर बीते महीने 29 अप्रैल को विक्की को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठाकर छपरा होते हुए मोतिहारी ले गए थे। उसकी बाइक दरियापुर थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में छोड़ दी और मोतिहारी के पिपरा थाना क्षेत्र में फॉर्च्यूनर गाड़ी में ही गले में रस्सी लगाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना में शामिल कुख्यात सुपारी किलर रामाशीष उर्फ शूटर बाबा, पार्टनर रवि कुमार, मोतिहारी के मो. रूस्तम, ट्रांसपोर्ट नगर के विपुल कुमार, पटना सिटी के राहुल कुमार, बेउर के सुधीर कुमार, ओम प्रकाश कुमार, देव कुमार, गर्दनीबाग के जितेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार औऱ खेमनीचक के राहुल कुमार समेत 13 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। इन लोगों के पास से हत्या की साजिश में शामिल मोबाइल, फोर व्हीलर और मृतक की बाइक बरामद की गई है। इसके अलावा 9 सिम कार्ड और कई मोबाइल भी मिले हैं।
इसे भी पढ़ें : “मैं झुकेगा नहीं” स्टाइल पहुंचा दिया हवालात… देखें कैसे
इसे भी पढ़ें : पूजा मैडम की डायरी ने उड़ा दी इनकी नींद… देखें
इसे भी पढ़ें : हेलिकॉप्टर क्रैश में दो पायलटों की मौत, SSP ने बताया…
इसे भी पढ़ें : माफियाओं की “बोली” के आगे नतमस्तक कानून के पहरेदार… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : पूजा मैडम के साथ-साथ चलते थे वहम और अहम, अब रिमांड पर… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : गरीब-गुरबों की हाय पर खड़ा है पल्स हॉस्पीटल… नौकरी छोड़ने का मन बना रही है पूजा मैडम !