कोहराम लाइव डेस्क : GATE 2021 के आवेदन भरने के लिए एक बार फिर से मिला मौका। 8 अक्टूबर 2020 शाम 5:00 बजे तक गेट परीक्षा के लिए बिना लेट फीस दिए आवेदन की आखिरी तिथि थी। कैंडीडेट्स 500 रुपए लेट फीस के साथ 12 अक्तूबर तक गेट परीक्षा के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर लॉगिन कर आवेदन करें।
फरवरी 2021 में होगी परीक्षा
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा का आयोजन आईआईटी बॉम्बे फरवरी 2021 में करेगी। बता दें कि आई आई टी में मास्टर एवं डॉक्टोरल प्रोग्राम में प्रवेश के लिए GATE अनिवार्य है। इस परीक्षा का उपयोग विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में भर्ती के लिए भी किया जाता है।
कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा
GATE 2021 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसमें सभी टेस्ट पेपर MCQ’s होंगे। प्रश्न पत्र का पैटर्न अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग होगा।
दो नए विषयों को जोड़ा तथा मार्किंग में होगी ढ़ील
इस साल GATE का दायरा बढ़ाने के लिए दो नए विषयों को पेश किया गया है। इसके अलावा, परीक्षा पात्रता मानदंड में भी ढील दी गई है। अब स्नातक के तीसरे वर्ष के छात्र भी गेट परीक्षा में बैठ सकेंगे। gate.iitb.ac.in में लॉगिन कर बताए दिशानिर्देश को फॉलो करे।
इसे भी देखें :SSC ने जारी की नयी #Guideline, कोरोना संदिग्ध भी हो सकेंगे…
इसे भी देखें :CLAT का रिजल्ट जारी, 9 से 15 अक्टूबर तक काउंसलिंग