नई दिल्ली : भारत के बाजार में एप्पल अपने ऑनलाइन स्टोर को शुरू करने के लिए काफी पहले से चर्चा में है और अब ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। एप्पल ने कह दिया है कि वह अगले हफ्ते भारत में अपने ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत करेगी, जहां देशभर के ग्राहकों को पहली बार कंपनी के उत्पादों की पूरी श्रृंखला की पेशकश की जाएगी। इस पहल से ऐपल को त्योहारी मांग का फायदा उठाने में मदद मिलेगी। तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने बताया कि 23 सितंबर को शुरू होने वाले नए ऑनलाइन स्टोर से ग्राहकों को दुनिया भर में फैले ऐपल स्टोर के समान सेवाएं मिलेंगी।
एप्पल का पहला पारंपरिक खुदरा स्टोर 2021 में होगा चालू
ऐपल के सीईओ टिम कुक ने इस वर्ष फरवरी में कहा था कि कंपनी इस साल के आखिर में भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू करेगी, जबकि उसका पहला पारंपरिक खुदरा स्टोर 2021 में चालू होगा। ऐपल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डिडेर ओ ब्रायन ने कहा कि हम जानते हैं कि हमारे उपयोगकर्ता जुड़े रहने, सीखने और रचनात्मकता का इस्तेमाल करने के लिए प्रौद्योगिकी पर भरोसा कर रहे हैं, और भारत में ऐपल स्टोर को ऑनलाइन लाकर, हम इस महत्वपूर्ण समय में अपने ग्राहकों को ऐपल की बेहतरीन पेशकश दे रहे हैं।
इसे भी पढे : तेरे-मेरे बीच में…अब नहीं रहे गायक एसपी बाला
ऐपल इस समय भारत में अपने उत्पादों को तीसरे पक्ष के विक्रेताओं और फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस के जरिए बेचती है। केंद्र सरकार ने पिछले साल एकल-ब्रांड खुदरा क्षेत्र के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के दिशा-निर्देशों में ढील दी थी, जिसके तहत कंपनियों के लिए स्थानीय स्तर पर आउटसोर्सिंग के नियमों को आसान बनाया गया।
ग्राहक सीधे एप्पल से मार्गदर्शन पा सकेंगे
सरकार के इस कदम के बाद ऐपल ने कहा था कि वह अपने वैश्विक मानकों के अनुरूप भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए ऑनलाइन और पारंपरिक स्टोर खोलने की इच्छुक है। कंपनी ने बयान में कहा कि ग्राहक इन स्टोर के जरिए सलाह पा सकते हैं और नए उत्पादों के बारे में सीधे ऐपल से सीख सकते हैं। नई सेवा में ग्राहक सीधे एप्पल से गाइडेंस प्राप्त कर सकेंगे, जिसमें अंग्रेजी में ऑनलाइन सपोर्ट और हिंदी और अंग्रेजी में फोन सपोर्ट शामिल है।
इसे भी पढे : बिहार में चुनाव 28 अक्टूबर से, रिजल्ट 10 नवंबर को