बोकारो : बोकारो स्थित चास में 25 सितंबर को एक दुकान में भीषण आग गई। इसमें करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार चास थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी के चेक पोस्ट के पास एक दुकान और घर में सुबह के समय आग लग गई। मंडी के श्रीराम सेल्स के माल गोदाम सहित कई आवासीय परिसर भी आग की चपेट में आ गए।
इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा, नवरात्र पर रजरप्पा मंदिर खोलने पर निर्णय ले…
अग्निशमन की पांच गाड़ियां पहुंचीं
आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। इस बीच आग में करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गए। हालांकि इसमें किसी की जान नहीं गई। आशंका जताई गई है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है। घटनास्थल पर पुलिस समेत कई अधिकारी भी पहुंचे।
इसे भी पढ़ें : गढ़वा में ट्रक की चपेट में साइकिल सवार की मौत, विरोध…