kohramlive desk : नौकरी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश का गृह विभाग Home Guard के पदों पर जल्द ही भर्ती का विज्ञापन जारी करने वाला है। जानकारी के अनुसार, 30 हजार Home Guard की भर्ती होगी। होम गार्ड भर्ती के लिए विभाग द्वारा राज्य सरकार को ब्लू प्रिंट भी भेजा जा चुका है। अब विज्ञापन जारी करने के लिए सिर्फ राज्य सरकार की अनुमति का इंतजार है। ऐसे कैंडिडेट्स जो होमगार्ड विभाग में संविदा आदि से जुड़कर कार्य कर रहे होंगे, उन्हें सिलेक्शन प्रोसेस में प्रायोरिटी दी जाएगी। साथ ही तकनीकी रूप से दक्ष या कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले कैंडिडेट्स को भी इस भर्ती की सिलेक्शन प्रोसेस में छूट प्रदान की जा सकती है।
योग्यता क्या होनी चाहिए
कंपनी कमांडर और सहायक कंपनी कमांडर पद के लिए इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है।
प्लाटून कमांडर पद के लिए हाईस्कूल पास होना जरूरी है। इसके अलावा पहले से कार्यरत स्वयं सेवक और प्लाटून कमांडर उम्मीदवार के लिए कंपनी कमांडर और सहायक कंपनी कमांडर पद के लिए उम्मीदवार को हाई स्कूल पास होना चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस क्या है
यूपी होम गार्ड्स भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए होगा।
होम गार्ड्स भर्ती नियमावली 2011 के अनुसार, उम्मीदवारों को दो किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। 10 मिनट में दौड़ पूरी करने पर पांच अंक मिलेंगे। 8 मिनट में दौड़ पूरी करने पर 7 अंक और 6 मिनट में पूरी करने पर 10 अंक मिलेंगे। हालांकि इस प्रोसेस में संशोधन भी हो सकता है।
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए
उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 50 साल होनी चाहिए। होम गार्ड्स स्वयं सेवक पद के लिए उम्मीवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
सैलरी कितनी होगी
उत्तर प्रदेश में होम गार्ड्स की भर्ती डेली वेजेस पर होती है। यानी जितने दिन काम उतने दिन का भुगतान। पहले यूपी में होम गार्ड्स को प्रतिदिन 375 रुपये मिलते थे। लेकिन इसमें 125 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। अब प्रतिदिन 500 रुपये मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें : बेदर्दी से मार देहलक बिटिया के करेजा में गोली, देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING EXCLUSIVE : हर बिकाऊ का बेहतर खरीददार कोयला माफिया प्रशांत प्रधान गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें : कोख जननी, सर्वाइकल कैंसर जैसे घाव न दे इन्हें : बन्ना गुप्ता…वीडियो
इसे भी पढ़ें : सर, सर जागिये वरना लाशें गिनते रह जाईयेगा, देखें फिर पुलिस ने क्या किया…
इसे भी पढ़ें : INTERNATIONAL FLIGHTS पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला…
इसे भी पढ़ें : 1 लाख चढ़ावा दो तभी पास होगा बिल, …और फिर जेई…
इसे भी पढ़ें : सऊदी अरब में भी खतरनाक ‘OMICRON’ VARIANT की एंट्री
इसे भी पढ़ें : OMICRON को लेकर झारखंड सरकार का GUIDELINE जारी, जानिये क्या है जरूरी
इसे भी पढ़ें : नन्हे हत्याकांड : प्रिंस खान के फार्म हॉउस से शूटर समेत 7 गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें : चाची के इश्क में कर दिया पत्नी का खून…