नेपाल पुलिस की छापेमारी में अशोक सिन्हा के घर से 23 किलो सोना मिला
कोहराम लाइव डेस्क : बिहार के रक्सौल से बड़ी खबर आ रही है। रक्सौल से BJP candidate प्रमोद सिन्हा के भाई के घर पर छापेमारी की गई है. प्रमोद सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा के घर पर नेपाल पुलिस ने छापेमारी की है, जिसमें 23 किलो सोना बरामद किया गया है. अशोक सिन्हा के बीरगंज स्थित आवास पर छापेमारी हुई है, जिसमें 119 करोड़ का सोना बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें : मन और व्यवस्था में भी छुपे हैं Rape के कुछ सूत्र
इसे भी पढ़ें : Problems से घबराएं नहीं, जीवन में आगे बढ़ते जाना चाहिए
रक्सौल के BJP candidate प्रमोद सिन्हा के भाई का रक्सौल के हरैया में आवास है। वे रक्सौल बॉर्डर पर कस्टम क्लीयरेंस का काम करते हैं. बता दें कि हाल ही में प्रमोद सिन्हा जेडीयू छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें रक्सौल से उम्मीदवार बनाया है।
इसे भी पढ़ें : प्रेम प्रसंग में पत्नी ने कराया पति का Murder, प्रेमी और पत्नी गिरफ्तार
मामले में अशोक सिन्हा का कहना है कि कई दिनों से यह मकान बंद था. उनको फंसाने के लिए यह काम किया गया है.
बिहार में चुनाव को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में विपक्ष को बीजेपी के खिलाफ बैठे-बिठाये एक मुद्दा मिल गया। विपक्ष इसे हर संभव भुनाने का प्रयास करेगा।
इसे भी पढ़ें : आज से Shardiya Navratri आरंभ, जानिये पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त
बता दें कि रक्सौल विधानसभा सीट से बीजेपी के डॉ. अजय सिंह ने पिछले पांच चुनाव में जीत हासिल की है, लेकिन इस बार उनका टिकट यहां से काट दिया गया. इसे लेकर सीटिंग विधायक डॉ. अजय सिंह के साथ कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी है.
इसे भी पढ़ें : Change : एक नवंबर से बिना ओटीपी के नहीं मिलेगा सिलेंडर