Kohramlive : अरशद वारसी और बरुन सोबती की वेब सीरीज ‘असुर सीजन 2’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। अरशद वारसी और बरुन सोबती एक बार फिर से रहस्य, पौराणिक कथाओं और रोमांच की कहानी को वापस लेकर आ रहे हैं। जिसने फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया है। वहीं, इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। ये कहानी साइंस और धर्म के बीच के संबंध को बयां करती हैं। इस चंद मिनट के ट्रेलर या यू कहे के फर्स्ट लुक को देखकर कहा जा सकता है कि पहले सीजन की तरह ‘असुर सीजन 2’ भी धमाकेदार होने वाला है। इस वीडियो में आप देख सकते है की अरशद वारसी असुर को पकड़ने निकल पड़े हैं। ये वही असुर है जो सीरियल किलर बनकर लोगों को मार रहा है। इस वेब सीरीज के दूसरे पार्ट में भी फॉरेंसिक एक्सपर्ट बने निखिल यानी की बरुन सोबती और सीबीआई ऑफिसर बने धनंजय राजपूत (अरशद वारसी) के बीच अनबन और असुर से क्या कनेक्शन है, आपको इस वेब सीरीज में देखने को मिलेगा।
रिद्धि डोगरा ने शेयर किया फर्स्ट लुक
रिद्धि डोगरा ने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर ‘असुर सीजन 2’ (Asur Season 2) का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा- ‘आपका इंतजार अब खत्म हुआ। आपके सामने ला रहे हैं मोस्ट अवेटेड ‘असुर सीजन 2’ फर्स्ट लुक। अब शीघ्र ही मुलाकात होगी, सिर्फ जियो सिनेमा पर. वो भी फ्री में। 1 जून को। ‘ आपको बता दें, असुर वेब सीरीज का निर्देशन ओनी सेन ने किया है। इस वेब सीरीज का पहला सीजन 2 मार्च, 2022 को रिलीज हुआ था।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें : यहां कल से शुरू होगी पहली वंदे भारत ट्रेन, इन जिलों को फायदा
इसे भी पढ़ें : आपसी रंजिश में कर गया यह भयानक कांड…
इसे भी पढ़ें : रंगेहाथ धराये मैनेजर साहब…
इसे भी पढ़ें :पुलिस चौकी के ठीक सामने ठोक डाला, देखें कैसे…
इसे भी पढ़ें :28 मई को होने वाली UPSC परीक्षा को लेकर जरूरी जानकारी… देखें
इसे भी पढ़ें : इशिता बनीं UPSC टॉपर, मीडिया से क्या बोल गईं, देखें…