रांची। राजधानी रांची के पास तमाड़ से बुंडू जाने वाले मार्ग के बीच घोसुंडी गांव के समीप 22 सितंबर की सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें नेपाल हाउस सचिवालय के जल संसाधन विभाग के ज्वाइंट सेक्रेट्री अशोक कुमार दास का एक्सीडेंट कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। परंतु अधिकारी अशोक कुमार दास बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोट लगी है।
इसे भी पढ़ें : हरिवंश ने निलंबित सांसदों को सुबह की चाय पिलाई, पीएम ने की तारीफ
तेज रफ्तार के कारण बिगड़ गया संतुलन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार काफी तेज गति से जा रही थी। कार की स्पीड करीब 90 से 100 किलोमीटर रही होगी। तेज रफ्तार में रहने के कारण कार का सड़क पर संतुलन बिगड़ गया और बैलेंस बिगड़ने की वजह से कार पलटती हुई नीचे गड्ढे में जा गिरी। हालांकि कार में एयर बैग होने की वजह से उसमें सवार अधिकारी की जान बच गई। लोगों ने बताया कि यहां अक्सर तेज गति में गाड़ी चलने के कारण दुर्घटना घटती है। प्रशासन को इस जगह पर गाड़ी धीमी चलाने का निर्देश जरूर देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : डूबते बच्चे को बचाकर खुद डूब गया भीम सिंह, 21 साल रहा नक्सली
इसे भी पढ़ें : दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मैनेजर से 7.98 लाख की लूट, गांव के रास्ते भागे अपराधी