काफी देर की मशक्कत के बाद हाथियों ने गड्ढ़े से बच्चे को निकाला
लातेहार : जिले के बालूमाथ ब्लॉक के बिशुनपुर गांव में बुधवार की देर रात Elephant herd ने घुसकर फसलों को बर्बाद किया। ग्रामीणों को जब गांव में हाथियों के आने की जानकारी मिली तो ग्रामीण हाथियों को गांव से भगाने के प्रयास में जुट गये। ग्रामीणों ने मशाल जलाकर Elephant herd को जंगल की ओर खदेड़ दिया। भागने के क्रम में हाथी का एक बच्चा पानी से भरे एक गड्ढ़े में जा गिरा। जिसके बाद हाथियों का झुंडा बच्चे को गड्ढ़े से निकालने के प्रयास में जुट गया। इस दौरान हाथी काफी गुस्सा में लग रहा था। हाथियों के चिंघाड़ से ग्रामीण दहशत में आ गये थे। काफी देर की मशक्कत के बाद हाथियों ने अपने बच्चे को गड्ढ़े से निकाल लिया और जंगल की ओर चले गये। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
इसे भी पढ़ें : महिला सुरक्षा को लेकर Help-Line-Number जारी, शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई
इसे भी पढ़ें : DurgaPuja : रांची के पंडालों में अब एक साथ 15 लोग कर सकेंगे दर्शन
इस संबंध में रेंजर पीपी साहू ने बताया कि हाथियों का झुंड बालूमाथ के शेरागड़ा बुकरु समेत आसपास के क्षेत्रों में पिछले 10 दिनों से विचरण कर रहा था। बीच में रेलवे लाइन होने की वजह से यह झुंड उसे पार नहीं कर पा रहा था और गांव में चला आ रहा था। वन विभाग हाथियों के झुंड को लगातार रेलवे लाइन पार कराने का प्रयास कर रही थी। लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। बुधवार की देर रात हाथियों का झुंड रेलवे लाइन को क्रॉस कर गया और इसी क्रम में बिशुनपुर ग्राम पहुंचा था। हाथियों के झुंड को गांव से भगा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें :Nadi Tola @Latehar : रहना नहीं देस बेगाना है… 11 घर-15 परिवार-50 लोग.. न कुआं है, न चापानल