उर्फी (Urfi Javed )ने अपने सिजलिंग लुक से एक बार फिर इंटरनेट का टेम्प्रेचर हाई कर दिया। बैकलेस टॉप में उर्फी की फोटोज भी बैक साइड से क्लिक की गई हैं, जो सोशल मीडिया पर सामने आते ही हर जगह छा गईं। उर्फी जावेद(Urfi Javed) ने बैकलेस क्रॉप टॉप में अपनी सुपर सिजलिंग फोटोज फैंस संग शेयर कर दी हैं।
उर्फी फोटो में किसी कैफे या रेस्टोरेंट में बैठी हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने न्यूड कलर के बॉटम के साथ बैकलेस क्रॉप टॉप कैरी की है। बैकलेस टॉप में उर्फी अपनी बैक फ्लॉन्ट कर रही हैं। एक्ट्रेस के लुक के साथ उनका मेकअप भी काफी स्टनिंग है। बोल्ड टॉप संग उर्फी ने अपने मेकअप को न्यूड रखा है। न्यूड ब्राउनिश लिपस्टिक, ग्लॉसी बेस और इंटेंस मस्कारा लुक में उर्फी डीवा लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लशर और हाईलाइटर की मदद से ग्लॉसी और Dewy टच दिया है।
अब उर्फी की अदाओं और खूबसूरती के बारे में हम क्या ही कहें। एक्ट्रेस ने हमेशा की तरह अपने गॉर्जियस लुक से फैंस के दिलों को जीत लिया है।
एक्ट्रेस के फोटोज को कुछ ही मिनटों में हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। फैंस फायर और हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने उर्फी की तारीफ में लिखा- मैम आग लगा दी आपने। एक दूसरे यूजर ने लिखा- उफ तेरी अदा।
उर्फी को कोई ब्यूटीफुल बता रहा है तो कोई गॉर्जियस। वहीं, उर्फी को बैकलेस टॉप में देखकर एक यूजर ने पूछा- इसको ठंड नहीं लगती है क्या? आप भी देखिए उर्फी की नई ग्लैमरस फोटोज और बताइए आप उर्फी के लुक से कितना इंप्रेस हुए?
इसे भी पढ़ें : एक्शन मोड में Lohardaga Police, देखिये क्या किया…
इसे भी पढ़ें : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बालू घाट, 2 की मौत
इसे भी पढ़ें : न वीकेंड कर्फ्यू हटेगा न वापस होगा ऑड-ईवन, सीएम केजरीवाल के प्रस्ताव को LG से नहीं मिली मंजूरी
इसे भी पढ़ें : हे राम… शादी वाले घर में ये क्या हो गया
इसे भी पढ़ें : पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप, 22 धराये, जानिये क्यों…
इसे भी पढ़ें : 10वीं पास को बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, निकली हैं बंपर Vacancy, जल्द करें आवेदन
इसे भी पढ़ें : ‘पुष्पा नाम सुनकर flower समझे क्या, फ़ायर है मैं’, अल्लू के डायलॉग का राज हैं…