GUMLA : शुक्रवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दो मजदूर की मौत हो गई। वहीं,दर्जनों मजदूर जख्मी हुए हैं। एक निर्माणाधीन घर की छत की ढलाई हो रही थी और इसी काम में लगे मजदूर हादसे का शिकार हो गए। छत से करीब 1 फीट ऊपर हाइटेंशन तार गया हुआ है और काम के दौरान मिक्चर मशीन करंट के संपर्क में आ गया। इससे मशीन को पकड़े मजदूरों को करंट का जोर का झटका लगा। मृतकों की पहचान बगरू निवासी रोशन खड़िया और धौधरा निवासी अलका कुमारी के रूप में की गई। जबकि घायलों में कार्तिक खड़िया, सुरेंद्र गोप, संतोष लकड़ा, मंगरी कुमारी, बिंदु देवी, बलकी लकड़ा, रवि गोप, सोनी मिंज, रजनी कुमारी, सुमित कुमार शामिल है। सभी मजदूर धोधरा और आसपास के गांव के रहने वाले हैं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना गुमला के शहरी क्षेत्र के सीसई रोड स्थित डुमरटोली की है।
आक्रोशित लोगों ने एक घंटे तक जाम रखा रोड
घटना के विरोध में रांची-गुमला मेन रोड को डुमरटोली के पास आक्रोशित लोगों ने एक घंटे के लिए जाम कर दिया। इसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हुई। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम की सूचना पर मर मौके पर SDPO मनीष चंद्र लाल और SI सुमन कुमारी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम खत्म कराया। झामुमो के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो. कलिम अख्तर उर्फ कलन और झामुमो के नगर अध्यक्ष मो. लटन भी मौके पर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें :नवमी की रात एक ही गांव के 4 युवकों की मौत, मचा कोहराम
इसे भी पढ़ें :स्पा में काम करने वाली बिन ब्याहे बन गई मां, फिर उठाया ये कदम…
इसे भी पढ़ें :किसानों के धरना स्थल के पास मारकर टांग दिया युवक को
इसे भी पढ़ें : …तो दहल जाते दिल्ली समेत देश के कई हिस्से
इसे भी पढ़ें : जल्दी आईये भईया, मेरे साथ कुछ भी हो सकता है…(Video)
इसे भी पढ़ें : AK-56 से टपकने वाली खून की कहानी, सुनें क्या बोलें SSP…