कोहराम लाइव डेस्क : Car के कम माइलेज से परेशान हैं? क्या आपका कार भी देता है कम माइलेज? तो सीखिये गियर और क्लच के सही इस्तमाल। नई कार खरीदने पर कंपनी के दावे के अनुसार नही मिल रहा कार माइलेज? कही आप ये गलती तो नही कर रहे है?
गियर और क्लच का सही इस्तेमाल से बढ़ाये कार माइलेज
सबसे पहले आपको गियर और क्लच का सही इस्तेमाल समझना पड़ेगा। कई बार आप क्लच को पूरी तरह से प्रेस नहीं करते हैं। ऐसे में गियर ठीक तरह से शिफ्ट नहीं होता है। इसके साथ ही इंजन पर काफी दबाव पड़ता है और माइलेज भी कम होता है। ऐसे गियर बदलते समय क्लच को पूरी तरह से प्रेस करना चाहिए।
स्पीड के हिसाब करें गियर शिफ्ट
आपको स्पीड के हिसाब से गियर का चयन करना चाहिए, अगर आप लो-स्पीड में अचानक टॉप गियर या टॉप स्पीड में लो-गियर डालेंगे तो इससे इंजन पर दबाव पड़ता है और कार का माइलेज कम होता है। बार-बार ना बदलें गियर: अगर आप बार-बार गियर बदलते हैं तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। जब आप जल्दी-जल्दी गियर बदलते हैं तो इंजन गर्म होने लगता है और ज्यादा फ्यूल कंज्यूम करती है। आपको सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही गियर शिफ्ट करना चाहिए।
टॉप गियर
हमेशा हाइवे या खाली सड़क पर चलते हुए ही अपनी Car को टॉप गियर पर रखें। आम तौर पर शहरी सड़कों पर गियर को बार-बार बदलना पड़ता है और अगर टॉप गियर पर चलेंगे तो कार बंद हो सकती है और इंजन ज्यादा फ्यूल कंज्यूम करता है।
इसे भी पढ़ें :जरूरी होने पर अब वाहन में कर सकते हैं Phone का इस्तेमाल
इसे भी पढ़ें :इंसानों के साथ-साथ Battery को भी ऊर्जा देगा पालक