Kohramlive Desk : गुरुवार को पीएम मोदी ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट प्रस्तुतीकरण के उपरांत उस पर हितधारकों के साथ वेबीनार की वार्षिक श्रृंखला का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘भारत की वाहन स्क्रैपिंग नीति हरित वृद्धि की रणनीति का एक अहम हिस्सा है। वाहन काटाई के काम को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने इस बजट में 3,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। आने वाले कुछ महीनों में केंद्र और राज्य सरकार की करीब-करीब तीन लाख पुरानी गाड़ियां कबाड़ हो जाएंगी। ये गाड़ियों 15 साल से ज्यादा पुरानी हो चुकी हैं। इनमें पुलिस के पुराने वाहन , हॉस्पिटल्स के एंबुलेंस , हमारे सार्वजनिक परिवहन निगमों की पुरानी बसें शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वेबीनार में शामिल उद्यमियों से कहा, ‘वाहन स्क्रैपिंग का काम आप सभी के लिए बहुत बड़ा मार्केट बनने जा रहा है। यह रीयूज (पुनर्प्रयोग), रिसाइकल (पुनर्चक्रण) और रिकवरी (उपयोगी चीज को निकाल कर अलग करने) के सिद्धांत पर चलते हुए हमारी च्रकीय अर्थव्यवस्था को भी नई ताकत देगा। पीएम ने देश के युवाओं और स्टार्ट-अप इकाइयों को चक्रीय अर्थव्यवस्था के ऐसे विभिन्न माध्यमों से जुड़ने की की सलाह दी।
इसे भी पढ़ें : बेशक ऑपरेशन कोई हो, जगुआर जवान काबिले तंजीम… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : IPL 2023 से पहले सामने आई बड़ी खबर, इस टीम का बदलेगा कप्तान
इसे भी पढ़ें : पुलिस लाइन में मिली सिपाही की डेड बॉडी, फिर क्या हुआ… देखें
इसे भी पढ़ें : झमाझम बारिश होने के आसार, यहां हो सकती है मूसलाधार, देखें…
इसे भी पढ़ें : दिशोम गुरु और सीएम हेमंत की तस्वीर पर टिकी लोगों की निगाहें… देखें क्यों
इसे भी पढ़ें : पहले बिटिया का अश्ली*ल वीडियो किया वायरल, अब चिपकाया पोस्टर