Kohramlive Desk : भारतीय वास्तु शास्त्र में विश्वास करने वाले लोगों के अलावा बहुत से ऐसे लोग भी होंगे, जो फेंगशुई शास्त्र पर भी विश्वास करते हैं। बता दें कि यह चीन का शास्त्र है। इसमें कुछ ऐसी चीजों की भी जानकारी दी गई है, जिन्हें घर में रखने से जीवन में सुख-समृद्धि तो आती ही है, करियर में भी प्रगति का रास्ता खुलता है। जानते हैं इन चीजों के बारे में।
ऐसे होगा घर में धन का आगमन
जीवन में पैसे संबंधी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो घर में बांस का पौधा लगा लें। मान्यताओं है के इससे घर में धन का आगमन होगा। मान्यताओं के अनुसार, आप ईशान कोण में विंड चाइम लगा सकते हैं। इससे व्यवसाय में प्रगति होगी और घर में पॉजिटिव एनर्जी का आगमन भी होगा। धन का लाभ भी होगा।
ऐसे मिलेगी नौकरी में सफलता
घर की पूर्वोतर दिशा में फव्वारा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, यदि फव्वारे के पानी का बहाव घर की ओर हो तो इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके जीवन में हमेशा बना रहता है। घर की आर्थिक स्थिति यदि खराब हो रही है तो धन में वृद्धि पाने के लिए आप लाल रिबन में फेंगशुई सिक्के बांधकर अपने घर के मुख्य द्वार पर शुक्रवार के दिन लटका दें। मान्यताओं के अनुसार, इससे घर में बरकत होगी और आपका घर धन-धान्य से भर जाएगा। फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, आप जहां पर बैठकर काम करते हैं उसके पीछे की दीवार पर दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगा लें। मान्यताओं के अनुसार, इससे नौकरी-व्यापार में आपको सफलता मिलेगी।
इस प्रकार होगी भाग्य में वृदिद्वध
अगर आपका कोई भी काम नहीं बन रहा और सारे काम बिगड़ते जा रहे हैं तो आप दोनों हाथ ऊपर किया हुआ लॉफिंग बुद्धा घर की उत्तर दिशा में लगा सकते हैं। इससे भाग्य में वृद्धि होगी और घर में धन का भी आगमन होगा।
इसे भी पढ़ें : PM मोदी ने 75 रुपए का स्मारक सिक्का किया जारी…
इसे भी पढ़ें :रांची से लखनऊ रवाना हुई टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम
इसे भी पढ़ें :झारखंड के इन मेडिकल कॉलेजों को मिलेंगे डॉक्टर, विज्ञापन जारी
इसे भी पढ़ें :हादसों से दहला आसमान, सेना विमान क्रैश का वीडियो आया सामने
इसे भी पढ़ें :झारखंड में सरकारी रेट पर मिलेगा एयर एंबुलेंस : सीएम हेमंत सोरेन
इसे भी पढ़ें :खौफ में बीती कुशवार गांववालों की पूरी रात… देखें क्यों