रिया को आज शाम 7.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है और मेडिकल टेस्ट के लिए एनसीबी रिया को सायन अस्पताल ले गई है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, रिया को आज शाम 7.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि पूरे 3 दिन तक चली पूछताछ के बाद आज पूरी संभावना इस बात की है कि एनसीबी रिया की कोर्ट से रिमांड नहीं मांगेगा। वहीं रिया के वकील सतीश मानशिंदे जमानत की अर्जी लगा सकते हैं।
मेडिकल टेस्ट के बाद रिया को वापस एनसीबी हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा
ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद रिया सायन अस्पताल पहुंच गई हैं। यहां पर रिया चक्रवर्ती का कोरोना टेस्ट भी होगा। मेडिकल टेस्ट के बाद रिया को वापस एनसीबी हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा| शाम 7.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिया की कोर्ट में पेशी होगी। रिया ने आज पहली बार ड्रग्स लेने की बात स्वीकार की है। वहीं ड्रग्स मामले में एनसीबी 25 बॉलीवुड सेलेब्स को समन करेगा। वहीं रिया चक्रवर्ती की एफआईआर को रद्द करने के लिए सुशांत का परिवार मुंबई हाईकोर्ट का रुख कर सकता है। परिवार के वकील का कहना है कि रिया ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर गलत एफआईआर दर्ज कराई है। सुशांत के परिवार को इस एफआईआर से आपत्ति है क्योंकि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
इसे पढे :सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार
इसे पढे :लक्षणों के नजर न आने या उबर जाने के हफ्तों बाद तक कोरोना कैरियर बन सकते हैं बच्चे