कोहराम लाइव डेस्क : State Bank Of India क्लर्क की प्री परिक्षा का रिजल्ट हो गया है। बता दें कि SBI क्लर्क की प्री परीक्षा का आयोजन 22, 29 फरवरी और 1 मार्च 2020 को किया गया था। इसका रिजल्ट कोविड -19 महामारी के कारण जारी होने में देरी हुई। कैंडिडेट्स रिजल्ट SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :Lockdown के बाद जा रहे हैं School, तो इन बातों का…
31 अक्टूबर को होगी मेंस की परीक्षा
प्री परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स मेंस परीक्षा में शामिल होंगे, जो कि 31 अक्टूबर, 2020 को आयोजित होनी है। SBI CLERK मेंस का पेपर 2 घंटे 40 मिनट का होगा। पेपर में कुल 4 सेक्शन होंगे। जनरल / फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी/कम्प्यूटर नॉलेज।
इसे भी पढ़ें :24 अक्टूबर को जारी होगी Delhi University की तीसरी कटऑफ लिस्ट
ऐसे डाउनलोड करें State Bank Of India का रिजल्ट
SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें
वेबसाइट के होम पेज पर Career के विकल्प पर क्लिक करें
‘SBI Clerk Prelims result’ के लिंक पर क्लिक करें
PDF फाइल खुलेगी जहां रोल नंबर के जरिए रिजल्ट देख सकेंगे
इसे भी पढ़ें :NEET में अब Super19 की बारी, Super 30 से मिली प्रेरणा