कोहराम लाइव डेस्क : 24 अक्टूबर को Delhi University की तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी होगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह है खास सूचना। Delhi University ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए कटऑफ लिस्ट जारी कर रहा है। कटऑफ सीरीज अबतक तीन हो चुकी है।
एक हफ्ते में Delhi University के 3 कटऑफ
ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए Delhi University अक्टूबर माह में एक सप्ताह के अंतराल में लगातार कटऑफ लिस्ट जारी कर रहा है। बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ लिस्ट 10 अक्टूबर, दूसरी कटऑफ लिस्ट 17 अक्टूबर और अब तीसरी कटऑफ लिस्ट 24 अक्टूबर को होगी जारी।
Hindi, History और Sanskrit में एडमिशन मुश्किल
दूसरे कट-ऑफ के मुताबिक, हिंदू, हंसराज, किरोड़ीमल जैसे कॉलेजों में जनरल कैटेगरी के लिए Hindi, History और Sanskrit में एडमिशन बंद हो गए हैं। इसके अलावा 14 कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स और 12 कॉलेजों में बीकॉम की सभी सीटें भर गईं हैं। वहीं,दूसरी कटऑफ में एडमिशन रद्द करा कर दूसरे कॉलेज में दाखिला लेने पर सीटें खाली होंगी। ऐसे में काफी कॉलेजों में अब भी एडमिशन का मौका है।
किन कॉलेजों में कितना कटऑफ
लेडी श्रीराम कॉलेज ने इस बार बीए ऑनर्स जर्नलिज्म के लिए 99.25, इको ऑनर्स में 99, राजनीति शास्त्र और साइकोलॉजी के लिए 99.75 और बीकॉम ऑनर्स के लिए 99.50 फीसदी कटऑफ तय किया है।
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में जनरल कैटेगरी के लिए ईको ऑनर्स में दूसरी कटऑफ भी पहली कटऑफ के समान ही 99 फीसदी ही रही। बीकॉम ऑनर्स की पहली कटऑफ 99.50 फीसदी रही थी, जो दूसरी कटऑफ में एक फीसदी कम यानी 98.50 फीसदी रही।
इसे भी पढ़ें :CSIR UGC NET 2020 में न्यू अपडेट्स, 19 नवंबर से शुरू…
हंसराज कॉलेज नॉर्थ कैंपस में जनरल कैटेगरी के लिए ईको ऑनर्स की कटऑफ 98.50 फीसदी, अंग्रेजी के लिए 97.75, फिलॉस्फी के लिए 96.25 फीसदी और बीकॉम ऑनर्स के 98 फीसदी है।
इसके अलावा हिंदू कॉलेज में जनरल कैटेगरी के लिए बीकॉम ऑनर्स के लिए कटऑफ 98.25 फीसदी रखी गई है, जबकि ईको ऑनर्स में कटऑफ 98.75 रही। वहीं, सोशलॉजी ऑनर्स की कटऑफ 98.50 फीसदी गई है।
इसे भी पढ़ें : एनएलसी में 550 पदों की रिक्तियां, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए सुनहरा…
राजमस कॉलेज बात करें तो यहां बीकॉम ऑनर्स में 98.75 फीसदी, बीकॉम में 97.75, राजनीति शास्त्र में 98.75, हिस्ट्री में 97.50, इको ऑनर्स में 98.25 फीसदी और इंग्लिश में 97.25 फीसदी पर एडमिशन दिया जाएगा।