नई दिल्ली : भारतीय बाजार में Festive Season मतलब सेल सीजन होता है। क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो सेल लगने का इंतजार करते हैं और सेल लगते ही ढेर सारी शॉपिंग करते हैं। सेल लगने पर अच्छे ऑफर्स और भारी डिस्काउंट भी मिलते हैं। कम कीमत में अच्छे प्रोडक्ट्स घर लाने मौका मिलता है।
ऐसे में ई-कॉमर्स साइट्स पर लगने वाली सेल का लोगों में काफी क्रेज रहता है और आजकल की लाइफ में काफी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करने में समय की काफी बचत होती है। साथ ही ग्राहकों को भोट सारे ऑप्शन मिलते हैं। ग्राहकों के लिए अच्छी खबर ये है कि Amazon और Flipkart ने सेल की घोषणा कर दी है, और जल्द ही सेल शुरू होने वाली है। Amazon Great Indian Festival और Flipkart Big Billion Days लाने वाली है।
इसे भी पढ़ें : हेल्दी लाइफ प्रोग्राम शुरू करेगा HDFC बैंक
Amazon Great Indian Festival vs Flipkart Big Billion Days
Amazon Great Indian Festival सेल की बात करें तो यह 17 अक्टूबर से शुरू होगी। लेकिन अगर आप प्राइम मेंबर हैं तो 16 अक्टूबर को इस सेल में हिस्सा ले सकते हैं, और खास बात ते है कि सेल 16 अक्टूबर से शुरू होकर दिवाली तक चलेगी। यानि कस्टमर्स इस सेल का लाभ एक महीने तक उठा सकेंगे। वहीं Flipkart Big Billion Days सेल 16 अक्टूबर को शुरू होगी और यह 21 अक्टूबर तक चलेगी।
जानें भुगतान करने का विकल्प और डिस्काउंट
Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान यूजर्स डिस्काउंट, नो कोस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही Amazon Pay Gift कार्ड भेजने पर 10,000 रुपये के डेली बेनिफिट्स का फायदा मिलेगा। खास बात है कि Amazon सेल में देशभर के ग्राहक लाखों छोटे कारोबारियों की ओर से पेश डील और ऑफर का आनंद उठा पाएंगे। इसके अलावा ग्राहक HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी प्राप्त होगा।
वहीं Flipkart Big Billion Days सेल में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर भी 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा सेल में नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा Bajaj Finserv कार्ड पर भी दी जा रही है। वहीं कस्टमर्स Paytm Wallet और Paytm UPI से पेमेंट करने पर कैशबैक की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।
मिलेगा स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदने का मौका
इन दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Festive Season सेल के दौरान आपको कई नए स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं सेल में एक्सक्लूसिवल स्मार्टफोन पर उपलब्ध होंगे। Flipkart Big Billion Days सेल में मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Google Pixel 4a पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच होगी। जबकि Amazon Great Indian Festival सेल में OnePlus 8T एक्सक्लूसिवली उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 14 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है और लॉन्च के बाद इसे सेल में खरीदने का मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़ें : Google Maps से पूछें, वेयर इज माइ पार्किंग कार