रांची : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान होने के दूसरे ही दिन झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक और शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन रिम्स निदेशक के बंगले में इलाजरत राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचीं। मुलाकात लगभग 20 मिनट तक चली।
लालू जी हालचाल जानने आई थी : सीता सोरेन
लालू प्रसाद से मिलने के बाद बाहर पत्रकारों से बात करते हुए वर्तमान में झारखंड के जामा से विधायक सीता सोरेन ने कहा कि यह मुलाकात राजनीतिक नहीं थी। वे बस लालू जी की तबीयत जानने के लिए आई थी। बिहार चुनाव के संबंध में उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पर कोई बात नहीं हुई। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आप बिहार चुनाव में प्रचार करने के लिए जाएंगी ? उन्होंने जवाब दिया कि अगर मौका मिलेगा तो जरूर चुनाव प्रचार करने के लिए भी बिहार जाऊंगी।
इसे भी पढ़ें : पाकुड़ में बिजली गिरने से 33 वर्षीय युवक की मौत
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सड़क जाम