पाकुड़ : पाकुड़ जिले में पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है। बिजली गिरने की घटना भी लगातार घट रही है। 25 सितंबर की देर शाम को बारिश के दौरान ऐसी ही एक घटना जिले के हिरणपुर थाना अंतर्गत डांगापाड़ा नहर के पास घटी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई।
इसे भी देखें : पाकुड़ में मिट्टी की दीवार गिरी, बुजुर्ग महिला की हुई मौत
साइकिल से अपने घर लौट रहा था युवक
युवक का नाम मिथुन तुरी बताया गया है और वे सिमलजोड़ी इलाके में रहते हैं। उसकी उम्र 33 साल की बताई जाती है। वह 25 सितंबर की देर शाम को आसनजोला से साइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में अ गए। इसमें उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उनकी मौत से सिमलजोड़ी इलाके में शोक का माहौल है। युवक के परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है। पुलिस मौत की जांच में जुट गई है।
इसे भी देखें : गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सड़क जाम