गिरिडीह : गिरिडीह में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें एक बीआरसी कर्मी की मौत हो गई। दुर्घटना 25 सितंबर की देर शाम को गिरिडीह-बेंगाबाद सड़क पर स्थित गिरिडीह कॉलेज के पास घटी। हादसे के बाद 26 सितंबर की सुबह कॉलेज के छात्रों ने सड़क जाम कर दी।
इसे भी पढ़ें : कृषि बिल पर राज्यभर में उबाल, रांची में भी धरना-प्रदर्शन
मुआवजे की मांग कर रहे थे
सड़क जाम कर रहे विद्यार्थी मुआवजे की मांग कर रहे थे। जाम के कारण बेंगाबाद, देवघर रोड पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।
इसे भी पढ़ें : चास की दुकान में लगी आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक