Ranchi : एक गरीब फेरीवाले से उसका मोबाइल और कैश 6 हजार रुपये लूट लेने वाले बदमाश अकरम राजा को पुलिस ने दबोच लिया। अकरम को रांची के अरगोड़ा थाना की पुलिस ने पकड़ा। अकरम पुंदाग में ISM चौक के पीछे खेत मोहल्ला में रहता है। उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन मिल गया। इस संबंध में गरीब फेरीवाले उस्मान ने 26 जनवरी को अरगोड़ा थाने में केस दर्ज किया था। उस्मान रांची के रातू थाना क्षेत्र के हाजी चौक के पास मो. जैनुल के घर में किराये पर रहता है।
उस्मान ने अरगोड़ा के थानेदार विनोद कुमार को दिये अपने बयान में बताया कि वह घूम-घूम कर सामान बेचा करता है। 26 जनवरी को दिन के साढ़े 12 बजे उसे एक बाइक सवार युवक ने रोका। उसने सामान दिखाने को कहा। सामान देखने के बाद उसने कहा कि उसका घर अरगोड़ा में है, साथ चलो, सामान वहीं खरीद लेंगे। यह बोल उसे अपनी बाइक (JH01 AE5958) से अरगोड़ा हाउसिंग के पास ले गया। यहां उसे डरा-धमका कर उससे मोबाइल फोन और 6 हजार रुपये छिन लिया। वहीं इस बारे में किसी को कुछ बताने पर जान से मार देने की धमकी भी दी। थानेदार विनोद कुमार ने एक गरीब को लूट लेने की इस वारदात को गंभीरता से लिया। वहीं लुटेरा को खोज निकाला।
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री के भाई की मौ*त के बाद हंगामा, दो डॉक्टर निलंबित
इसे भी पढ़ें : Pariksha pe charcha 2023: नकल करने वालों के लिए PM मोदी ने कही बड़ी बात… देखें क्या
इसे भी पढ़ें : अगले 6 माह में बूढ़ा पहाड़ की बदलेगी तस्वीर : CM
इसे भी पढ़ें :IND vs NZ 1st T20 : रांची टी20 मैच में टीम इंडिया की पहले बॉलिंग
इसे भी पढ़ें :जग्गू को बेरहमी से मार डाला
इसे भी पढ़ें :IND Vs NZ : रांची में अब कुछ मिनटों में शुरू हो रहा पहला T20 मैच, स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा