नई दिल्ली : भारत में ज्यादातर एडवेंचर राइडिंग के शौकीन Royal Enfield बाइक्स को पसंद करते हैं । इस बाइक्स को भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में काफी पसंद किया जाता है। भारत में इन बाइक्स की भारी डिमांड है हालांकि अक्सर लोगों के मन में इस बात को लेकर सवाल उठता है। अगर आपके में भी ऐसा कोई सवाल है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों एडवेंचर राइडिंग के लिए Royal Enfield बाइक्स एडवेंचर राइडिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Royal Enfield की बैलेंसिंग जबरदस्त
Royal Enfield बाइक्स की बैलेंसिंग काफी अच्छी है। रास्ते चाहे पहाड़ी हों या फिर रेतीले हों, दोनों ही जगह पर ये बाइक्स बेहतरीन बैलेंसिंग के साथ रफ़्तार पकड़ने में सक्षम हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि Royal Enfield बाइक्स का डिजाइन जितना हैवी ड्यूटी है उतनी ही अच्छी इसकी बैलेंसिंग है।
इसे भी पढ़ें :नई Hyundai i20 भारत में लॉन्च को तैयार, बुकिंग शुरू
कम्फर्टेबल सीट्स
बाइक्स में फ़्लैट सीट्स लगाईं गई हैं जो काफी कम्फर्टेबल होती हैं साथ ही साथ इनपर लंबे सफर के दौरान किसी तरफ की दिक्कत नहीं आती है। रॉयल एनफील्ड बाइक्स की सीट एडवेंचर के दौरान आपको आरामदायक सीटिंग पोजीशन देती है जिससे लंबे सफर में आपको बैक पेन नहीं होता है।
पावरफुल इंजन और मजबूत डिजाइन
इस बाइक्स में 350 सीसी का इंजन दिया जाता है जो काफी पावरफुल होता है जिसकी वजह से ये बाइक पहाड़ी और ढलान भरे रास्तों पर आसानी से चल सकती है। आपको लो पावर की दिक्कत नहीं होगी।आपको बता दें कि Royal Enfield बाइक्स का डिजाइन बेहद ही मजबूत होता है। अगर बाइक्स में किसी तरफ की ठोकर लग जाए या बाइक एक्सीडेंट का शिकार हो जाए तो इसे अन्य बाइक्स की तुलना में काफी कम नुकसान होता है।
इसे भी पढ़ें :पर्स में भूलकर भी ना रखें ये चीज, वरना होता रहेगा नुकसान