इचाक (हज़ारीबाग) : Rape @Hazaribagh : नाबालिग बेटी ने अपने बाप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। बेटी के अनुसार आरोपी पिता बीते दो साल से उसे अपने हवस का शिकार बना रहा था। 25 अक्टूबर को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर फोन कर पीड़ित बेटी ने अपनी पीड़ा बतायी और अपने जालिम पिता इशरत अली से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई। मामला इचाक थाना क्षेत्र के धवाइया गांव का है।
सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाइन के अधिकारी ने पीड़िता के घर पहुंचकर उसका बयान लिया। घटना की लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराई। आरोपी पिता इशरत अली को गिरफ्तार कर पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। वहीं, नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें : प्यार, धोखा, भरोसे का खून… Tara के इश्क का अंजाम, मारा गया सेना का जवान (VIDEO)
इसे भी पढ़ें : Sad : कंधे में मूर्ति लेकर तालाब में उतरे, डूबने से मौत, अनाथ हुए दो मासूम
Rape @Hazaribagh : 2 साल से पिता कर रहा था यौन शोषण
आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि उसका बाप दो साल से उसका Rape कर रहा था। जब वह विरोध करती तो उसे जान से मारने की धमकी देता। किसी भी व्यक्ति को यह बात नहीं बताने को लेकर दबाव बनाते थे। इधर घटना को लेकर गांव के लोग हतप्रभ हैं। पीड़िता की अपनी मां की मौत हो चुकी है, वह सौतेली मां की देखरेख में जिंदगी बिता रही है।
इसे भी पढ़ें : Arrest : बम प्लांट करने का एक्सपर्ट गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी सफलता
इसे भी पढ़ें : Rims में महिला की मौत पर हंगामा, डॉक्टर और परिजन भिड़े