रामगढ़ : रामगढ़ जिले के Rajrappa में स्थानीय विधायक ममता देवी ने मंदिर क्षेत्र के छिन्नमस्तिके मंदिर के मेन गेट से नदी तक जाने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क के बनने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। इसके लिए काफी समय से मांग की जा रही थी।
Rajrappa से लेकर जिलेभर में मिलेगा योजनाओं का लाभ
शिलान्यास के मौके पर विधायक ममता देवी ने कहा कि जनता से किए गये हर वायदे को पूरा करने लिए पूर्ण रूप से कृत संकल्पित हूं। विधानसभा क्षेत्र का कोई भी परिवार विकास से अछूता नहीं है । सभी पंचायतों में सड़क पुल पुलिया बिजली स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास हुआ है। सरकार में सभी कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें : Voting@3.00 : दुमका में 59.10%, बेरमो में 56.30% मतदान
कोरोना से बचाव की अपील
विधायक ममता देवी ने रजरप्पा में आयोजित सभा में उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिया। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने और लगातार साबुन से हाथ धोने की अपील की।
इसे भी पढ़ें : पति का असली काति’ल कौन? Tara खोलेगी कोर्ट में राज…