- घर में की तोड़फोड़ व वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
- दस लाख रुपये की मांग, नहीं देने पर इल्जाम भुगतने की धमकी
- मुखिया ने गिद्धौर थाना प्रभारी पर लगाया लापरवाही का आरोप
चतरा : Chatra : महिला मुखिया पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला : जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र की द्वारी पंचायत की मुखिया शकुंतला देवी और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। इंद्रा गांव में बीती रात 10 से 12 दबंगों ने हरवे हथियार के साथ शकुंतला देवी, उनके पति पूर्व मुखिया जवाहर यादव, मुखिया के देवर धर्मेंद्र कुमार और गोविंद यादव के साथ मारपीट की। गोविंद यादव और धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है।
इसे भी पढ़ें : जिंदा रिटायर्ड शिक्षक को विभाग ने मार डाला और फिर…
पहले भी मांगी गयी थी 10 लाख की रंगदारी # Chatra
दबंगों ने दो बाइक को भी तोड़ दिया। मुखिया ने इसकी सूचना गिद्धौर पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शकुंतला देवी ने बताया कि गोविंद यादव से पूर्व में भी एमसीसी के नाम पर दस लाख की रंगदारी मांगी गई थी। इसकी लिखित शिकायत गिद्धौर थाने में की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर पूर्व में कार्रवाई होती तो ऐसी घटना नहीं होती। कहीं न कहीं थाना प्रभारी की लापरवाही से ऐसी घटना हुई है।
इसे भी पढ़ें : हस्ताक्षर के लिए अधिकारियों ने लगवाए चक्कर तो बन गए IAS
इसे भी पढ़ें : पति का असली काति’ल कौन? Tara खोलेगी कोर्ट में राज…