रांची। राजधानी रांची के पास अज्ञात अपराधियों ने Poster चिपका कर प्रशासन को धमकाया है। प्रखंड कार्यालय बेड़ो (ब्लॉक) के तीन दरवाजों पर ताला लगाकर यह Poster चिपकाया गया है। इन पोस्टरों पर लिखा हुआ है कि ताला खुलेगा, बीडीओ-सीओ मरेगा। एक पोस्टर पर लिखा है, ताला करने वाला आकाश उरांव, ग्राम नारी, पोस्ट टिकरा टोली थाना इटकी।
इसे भी पढ़ें : 15 October को लॉन्च होगी नई इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट
इसे भी पढ़ें : हौसले से हारा Corona : रांची में 90 साल की महिला ने दी कोरोना को मात
Poster चिपकाने की सूचना पर पहुंची पुलिस
प्रखंड कार्यालय बेड़ो (ब्लॉक) के तीन दरवाजों पर अपराधियों द्वारा पोस्टर साटने की सूचना पर पुलिस कार्यालय पहुंची। पोस्टर लगने की खबर बीडीओ विजय कुमार सोनी ने दी। इसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों के बीच डर का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
नयी नहीं है Poster चिपकाने की घटना
Poster चिपका कर धमकी देने की यह घटना कोई नयी नहीं है। कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां धमकी भरा पर्चा चिपका मिलता है। कभी नक्सली तो कभी अपराधी इस तरह से धमकी देते हैं।
इसे भी पढ़ें : IPL : चेन्नई ने जीत दर्ज कर प्ले ऑफ में बने रहने की उम्मीद जगाई
इसे भी पढ़ें : Supreme court ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले पर लगायी रोक