गुमला के घाघरा में 25 अक्टूबर की देर रात बदमाशों ने पत्थर से कूचकर की थी हत्या
गुमला : पुलिस ने सोमवार को एक पोस्टर जारी कर गुमला जिले के घाघरा में हुई भाई-बहन Murder Case के आरोपियों की खोज के लिए लोगों से सहयोग मांगा है। जारी पोस्टर में दो आरोपियों की तस्वीर है। आम लोगों से दोनों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई है। सूचना देने वालों के नाम व पता गुप्त रखने तथा उचित इनाम देने की भी बात कही गई है। बताते चलें कि 25 अक्टूबर की देर रात घाघरा थाना क्षेत्र के चुंदरी गांव के पास भाई-बहन की बदमाशों ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी। दोनों ही कार से लोहरदगा जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में यह घटना हुई। इस Murder Case पुलिस आपसी रंजिश व लूटपाट के एंगल पर मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें : प्यार, धोखा, भरोसे का खून… Tara के इश्क का अंजाम, मारा गया सेना का जवान (VIDEO)
इसे भी पढ़ें : गढ़वा में दरिंदगी, नाबालिग को Rape के बाद पहाड़ी से नीचे फेंका
लोहरदगा के सदर थाना प्रभारी समेत दो को किया गया है सस्पेंड
इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने की शिकायत के बाद डीजीपी एमवी राव ने शनिवार को लोहरदगा थाना प्रभारी व इसमें संलिप्त एक अन्य पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया था।
इसे भी पढ़ें : बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग को दे रही बढ़ावा : Hemant Soren