KohramLive : वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में PM नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। ICC वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवम्बर को होगा। आगामी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार PM नरेंद्र मोदी फाइनल मैच में शामिल हो सकते हैं। भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली। दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने सेमीफाइनल में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। विराट 50वां वनडे शतक लगाकर तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।
रोहित शर्मा की कप्तानी की चारों तरफ वाहवाही हो रही है। वहीं वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रिका को 3 विकेट से हराया। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.32 लाख दर्शकों के बीच PM मोदी की मौजूदगी को लेकर फैंस में बहुत ज्यादा उत्साह है। स्टेडियम में पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव और धोनी भी दर्शक दीर्घा में नजर आ सकते हैं। कई हस्तियां भी वहां मौजूद रहेंगे। संस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। बॉलीवुड गायक और निर्देशक प्रीतम, गुजराती सिंगर आदित्य गढ़वी और सिंगर जोनिता गांधी भी मौजूद होंगे।
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने रविवार को होने वाले इस खास मुकाबले के लिए बेहद शानदार और लाजवाब तरीके से तैयारी की है। भारत ने 2 बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता है। जिसमें 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में जीत हासिल की थी।
इसे भी पढ़ें : पुलिस की गुंडई से दुखी महिला बोली- मन करता म*र जाऊं… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : कभी गोलियों से धुंआ-धुंआ लोहरदगा, अब खिलने लगा गेंदा फूल… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : लिवर को तंदुरुस्त रखने का बेहतरीन फॉर्मूला बता गये डॉ जयंत घोष… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : पति कमाने परदेश गया, बीवी भांजे को दिल दे गई, फिर क्या हुआ… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग का एक गांव ऐसा, जहां बेटियां जन्म नहीं ले पाती… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : क्या बताये मैडम, मेरे साथ गलत हो गया, थाना में जोरदार हंगामा… जानें