कोहराम लाइव डेस्क : OnePlus Nord N1005G की लांचिंग हो चुकी है। इसके साथ ही Twitter पर इसके लिए संदेशों की बाढ़ सी आ गई है। सभी इसके फीचर्स जानने और इसकी तारीफ के संदेश भेज रहे हैं। OnePlus Nord N1005G चीन की कंपनी वनप्लस का सबसे सस्ता फोन है। 5जी फोन वह सस्ता, इससे सभी उत्सुकता से इसका इंतजार कर रहे थे।
17 हजार कीमत है इस 5जी फोन की
वनप्लस नॉर्ड एन100 को 233 डॉलर यानी 17,230 रुपये में और वनप्लस नॉर्ड एन10 5जी को 429 डॉलर यानी महज 31,740 रुपये में लॉन्च किया है। जहां वनप्लस नॉर्ड एन100 एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, वहीं नॉर्ड एन10 5जी सबसे सस्ता 5जी फोन है, जिसके लॉन्च होने के बाद मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ना तय है।
बेहद कम दाम में काफी सारे आकर्षक फीचर्स के साथ अमेरिका में लॉन्च इन दोनों फोन की भारत में भी जल्द लॉन्चिंग होगी और बिक्री भी शुरू हो जाएगी। भारत में भी वनप्लस के इन दोनों धांसू स्मार्टफोन्स की कीमत में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
फोन की खास बातें हैं
OnePlus Nord N10 5G की खासियत की बात करें तो इस फोन में 6.49 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। Snapdragon 690 प्रोसेसर से लैस इस 5जी फोन को 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 4,300mAh की बैटरी लगी है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इसे भी पढ़ें : Jammukashmir विलय के 73 वर्ष पर संदेशों की भरमार
कैमरे की बात करें तो वनप्लस के इस धांसू फोन में 64MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 8MP, 2MP और 2MP डेप्थ सेंसर वाले 4 कैमरे लगे हैं। वहीं 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। OxygenOS 10.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में कई और भी आकर्षक फीचर्स हैं। अमेरिका और यूरोप में इस फोन की बिक्री शुरू हो गई है।
OnePlus Nord N100 की खासियत क्या है
वनप्लस के इस एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो 6.52″ HD+ स्क्रीन वाले इस फोन में Snapdragon 460 SoC प्रोसेसर लगा है। इस फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। वनप्लस नॉर्ड एन100 को 4GB RAM और 64GB वेरियंट में लॉन्च किया गया है।
इस फोन में 13MP+2MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है और यह USB Type-C चार्जर सपोर्ट के साथ है। वनप्लस नॉर्ड एन100 में कई और आकर्षक फीचर भी हैं।
इसे भी पढ़ें : प्यार, धोखा, भरोसे का खून… Tara के इश्क का अंजाम, मारा गया सेना का जवान (VIDEO)