Kohramlive desk : OMG! 65 लाख रुपये का एक बोतल पानी। कई बार कुछ ऐसी चीजें भी सामने आतीं है। जिसकी कीमत सोने-चांदी और हीरे-मोती से काफी एक्सपेंसिव होती है। ऐसी चीजों की कीमत सुनकर लोगों का हैरानी से दिमाग घूम जाता है। अगर सोने-चांदी, जमीन-जायदाद की कीमत ज्यादा हो तो ये समझने की बात है। अगर आपसे कोई कहे कि एक पानी की बोतल के लिए आपको लाखों रुपए खर्च करने होगें, तो क्या आप विश्वास करेंगे?
पानी की बोतल की कीमत लाखों में
पीने के पानी के लिए 15 या 20 रुपए खर्च किए होंगे। अगर एयरपोर्ट की बात की जाए तो वहां पानी की बोतल के लिए सौ से एक सौ पचास रुपए तक खर्च किए होंगे। आज हम जिस पानी की बोतल की बात कर रहे हैं, उसकी कीमत लाखों में है। जी हां, इस पानी की एक-एक बूंद बेशकीमती है, क्योंकि इस पानी की एक बोतल की कीमत 65 लाख रुपए है।
इतनी कीमत आखिर क्यूं ?
आपको बता दें कि वेवर्ली हिल (Beverly Hills) 90H20 की पानी की एक बोतल की कीमत 65 लाख रुपए है। यानी इस पानी की एक बूंद भी हजारों रुपए की है। अगर कोई आम आदमी इसे खरीदने की सोचे भी, तो उसे पूरी जायदाद भी बेचनी पड़ सकती है। आखिर क्यों इसकी कीमत इतनी ज्यादा है। दरअसल, बेवर्ली नाम की कंपनी ने इस पानी के बोतल को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इस बोतल के ढक्कन को 14 कैरेट व्हाइट गोल्ड से बनाया गया है। इसके अलावा इसके ढक्कन पर 250 हीरे भी जड़े हुए हैं। जिसके कारण इसकी कीमत इतनी ज्यादा है।
इसे भी पढ़ें : मरने टाइम दगा दे गया छलिया आशिक, माशूका थाना में क्या बोली, देखें…
इसे भी पढ़ें : रहस्यमय ढंग से गायब कोयला कारोबारी की डेड बॉडी मिली, देखें..
इसे भी पढ़ें : अमन के इस शहर में कहां से आये पत्थर, कैसे रोई पुलिस… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : अमन के इस शहर में कहां से आये पत्थर, कैसे रोई पुलिस… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : जीन्स Indian, लाइफ स्टाइल Western, यही है पेट का सबसे बड़ा दुश्मन… सुनें क्या बोले Experts…
इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत सोरेन ने डोनेट किया ब्लड, बोले- आपके रक्त से किसी को मिल सकती है नई जिंदगी