Kohramlive Desk : हाल ही में एक शख्स का माथा उस समय भन्ना गया जब उसे ट्रेन में केवल एक कप चाय के लिए 70 रुपये चुकाने पड़े। यह शख्स गुजरे 28 जून को भोपाल शताब्दी से दिल्ली से भोपाल जा रहा था। उन्होंने ट्रेन में चाय खरीदी। इस एक कप चाय के लिए उनसे 70 रुपये वसूल लिए गए। बकायदा उन्हें इसका बिल भी दिया गया। बिल में चाय की कीमत तो 20 रुपये थी। बाकी 50 रुपये सर्विस चार्ज जोड़ा गया था। सफर कर रहे इस शख्स ने बिल का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद यह 70 रुपये के एक कप चाय का बिल खूब वायरल हो गया। इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ’20 रुपये की चाय पर 50 रुपये सर्विस चार्ज, जिससे चाय की कीमत 70 रुपये हो गई। क्या यह लूटने का बेहतरीन तरीका नहीं है?’ वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि रेलवे यह क्या कर रहा है भइया? बाकी लोगों का कहना था कि एक कप चाय पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज काफी ज्यादा है। रेलवे द्वारा चाय पर 50 रुपये का टैक्स वसूले जाने से लोग काफी गुस्से में है और वह लगातार सोशल मीडिया पर आईआरसीटीसी की आलोचना कर रहे हैं।हालांकि इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि किसी भी यात्री से जरूरत से ज्यादा पैसा नहीं लिया जाता है।
railway ने दी सफाई
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, राजधानी या शताब्दी जैसी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री ने अगर मील बुक किया होता है तो उससे कोई सर्विस टैक्स नहीं लिया जाता है। अगर यात्री ने रिजर्वेशन करते वक्त खाना बुक नहीं किया तो उसे 50 रुपए सर्विस चार्ज चुकाने पड़ते हैं। साल 2018 में रेलवे की ओर से यह आदेश जारी किया गया था। लेकिन ट्रेन में सफर करते वक्त खाने-पीने के सामान का असली रेट क्या होता है?
नई रेट लिस्ट
नाश्ता शाकाहारी- 40
नाश्ता मांसाहारी- 50
स्टैंडर्ड मील शाकाहारी- 80
स्टैंडर्ड मील मांसाहारी (अंडाकरी)- 90
स्टैंडर्ड मील मांसाहारी (चिकनकरी)- 130
शाकाहारी बिरयानी (350ग्राम)- 80
अंडा बिरयानी (350 ग्राम)- 90
चिकन बिरयानी (350 ग्राम)- 110
राजधानी/शताब्दी/दूरंतो की चेयरकार, एसी 3 व एसी 2
सुबह की चाय- 20
नाश्ता- 120
लंच/डिनर- 185
शाम की चाय- 90
दूरंतो ट्रेन की स्लीपर क्लास
सुबह की चाय- 15
नाश्ता- 65
लंच/डिनर- 120
शाम की चाय- 50
राजधानी/शताब्दी/दुरंतो में तय कीमत
सुबह की चाय- 35
नाश्ता- 140
लंच/डिनर- 245
शाम की चाय- 140
इसे भी पढ़ें : कभी टॉपलेस, तो कभी ब्रालेस… एक्सपोजिंग तस्वीरें शेयर कर देती है साक्षी चोपड़ा
इसे भी पढ़ें : नवोदय विद्यालय में TGT व PGT समेत 1616 पदों पर निकली VACANCY, जल्द करें आवेदन
इसे भी पढ़ें : OMG! ये टीचर बनने वाली है अपने एक्स-स्टूडेंट की बच्चे की मां
इसे भी पढ़ें : OMG! 1 KG कच्चा मांस, 30 अंडे, ‘ब्रेस्ट मिल्क’ डाइट में लेता है ये शख्स… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत सोरेन 5 जुलाई तक दे सकते है बेहतरीन तोहफा…
इसे भी पढ़ें : दोगुना टोल टैक्स से बचना है तो इस FASTag ट्रिक का करें इस्तेमाल, जानिए क्या है शर्त
इसे भी पढ़ें : पॉल्यूशन कंट्रोल को लेकर 5 महीने तक भारी डीजल गाड़ियों की इंट्री पर रोक