नई दिल्ली : NEET counselling 2020 : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NEET 2020 counselling शेड्यूल की घोषणा की है। अभ्यर्थी काउंसलिंग का शेड्यूल mcc। nic। in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। काउंसलिंग शेड्यूल 15% ऑल इंडिया कोटा और केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों, AIIMS और JIPMER संस्थानों द्वारा प्रस्तावित सीटों के लिए, राज्य कोटे की सीटों के लिए जारी किया गया है , NEET काउंसलिंग 2020 संबंधित राज्य अधिकारियों द्वारा अलग से आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें :JoSAA admission counselling की सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट जारी
कब और कैसे होगा नीट का पंजीकरण
नीट की counselling के पहले दौर का पंजीकरण 27 अक्टूबर से शुरू होगा। 27 अक्टूबर से 02 नवंबर शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन, पेमेंट और च्वॉयस फिलिंग किया जा सकेगा। पहले चरण की सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 3 और 4 नवंबर को होगी, जिसका परिणाम 5 नवंबर को घोषित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को 6 से 12 नवंबर के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। दूसरे चरण की प्रक्रिया 18 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेगी। 23 और 24 नवंबर को सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिसका रिजल्ट 25 नवंबर को जारी होगा। अभ्यर्थियों को 26 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच रिपोर्ट करना होगा। अगले चरण की प्रक्रिया 10 दिसंबर से शुरू होगी। NEET counselling 2020
इसे भी पढ़ें :NEET में अब Super19 की बारी, Super 30 से मिली प्रेरणा