नई दिल्ली: Deepika Padukone की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स बरामद करने के बाद समन दिया है। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की छानबीन कर रहे NCB ने जांच के दायरे को आगे बढ़ाते हुए बीते महीने कई बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ की और कई गिरफ्तारियां भी हुईं।
Deepika Padukone के मैनेजर के घर मिली चरस
दरअसल NCB ने करिश्मा के घर पर सर्च की थी जहां से drugs भी बरामद की गई थी। NCB ने आज के लिए सम्मन भेजा था, लेकिन करिश्मा को ट्रेक नहीं किया जा सका है। NCB के सूत्रों की मानें तो 16/20 रिया के केस में कई पैडलर्स की जांच में करिश्मा प्रकाश का नाम सामने आया था जिसके बिना पर NCB ने मंगलवार 27 अक्टूबर को उनके घर रेड की थी।
इसे भी पढ़ें :हवाला ऑपरेटर्स पर IT रेड, 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति…
गौरतलब है कि 15/20 बॉलीवुड ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से NCB ने पूछताछ की थी। दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा के घर पर हुई NCB की रेड में 1.8 ग्राम चरस बरामद हुई। कई ड्रग्स पैडलर्स ने करिश्मा का नाम लिया था।
इसे भी पढ़ें :लंदन के वीजा के लिए Radhika Apte ने संगीतकार से की…