Kohramlive: दिल्ली नगर निगम का सदन मंगलवार को अनिश्चितकाल (Indefinite Time) के लिए स्थगित कर दिया गया। भाजपा पश पार्षदों के लगातार हंगामे के कारण एक बार फिर मेयर चुनाव नहीं हो सका है। बता दें कि आज दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और सदन से स्थायी समिति के 6 सदस्यों के प्रतिष्ठित पदों के लिए चुनाव थे। दिल्ली नगर निगम चुनाव में सभी 250 निर्वाचित पार्षदों की शपथ थोड़ी देर पहले ही पूरी हुई थी।
शपथ के बाद की स्थिति
शपथ के बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद मुकेश गोयल ने कहा था कि जो लोग वोट डालने के पात्र नहीं हैं, उनको सदन के बाहर बैठाया जाए। लेकिन, लगातार हो रहे हंगामे के कारण सदन को ही स्थगित करना पड़ा।
मेयर के चुनाव के लिए इन्हें डालना है वोट
चुनाव के मद्देनज़र MCD मुख्यालय के सिविक सेंटर में सुरक्षाबल तैनात किए गए थे। दरअसल पिछली बार परंपरा के विरुद्ध जाते हुए प्रोटेम स्पीकर सत्या शर्मा ने सबसे पहले मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलवानी शुरू की थी और इसी को लेकर बवाल हो गया था। इसके चलते दिल्ली नगर निगम का सदन स्थगित करना पड़ा था। इस चुनाव में सभी 250 निर्वाचित पार्षद, 14 दिल्ली के विधायक और 10 दिल्ली के सांसद वोट डाल सकेंगे।
ये हैं मेयर पद के दावेदार
मेयर पद के प्रत्याशियों में शैली ओबरॉय और आशु ठाकुर (आप) तथा रेखा गुप्ता (भाजपा) शामिल हैं। ओबरॉय आप की मुख्य दावेदार हैं। डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशियों में आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार (आप) तथा कमल बागड़ी (भाजपा) शामिल हैं। कांग्रेस ने आज होने वाले मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी सदस्यों के चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था, जबकि MCD में कांग्रेस के 9 पार्षद हैं।
इसे भी पढ़ें :PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप से कॉन्टैक्ट करने वाला मोबाइल मिला… देखें
इसे भी पढ़ें :अधिकारी पूरी ईमानदारी से काम करें ताकि राज्य का संपूर्ण विकास हो सके : CM
इसे भी पढ़ें :तलाकशुदा माशूका को मारा इतना छुरा कि… देखें
इसे भी पढ़ें :Kolkata Raj Bhavan Fire: राजभवन में लगी आग…
इसे भी पढ़ें :मुठभेड़ में चली ताबड़तोड़ गोलियां
इसे भी पढ़ें :गरीबों को मिलेगा मुफ्त में अनाज, PDS दुकानों का रंग भी बदलेगा