Kohramlive : 2 हजार रुपये के नोट 30 सितम्बर तक बैंक में जाकर बदलने या जमा करा देने के ऐलान के बाद से लोगों में बेचैनी छा गई है। छुपा-छुपा कर रखे नोट भी अब निकलने लगे हैं। कुछ गृहणियों को जर्बदस्त टेंशन है। अकेली बैंक नहीं जा सकती, वहीं किसी के साथ गई तो सारे राज खुल जाने की चिंता उन्हें अलग सता रही है। धनबाद की मालती कहती है कि, उसने अपने कुछ शौक मार कुछ पैसे बचा रखे थे, ताकि मुसीबत में काम आ सके। अब सारा पोल खुल जाने की चिंता उन्हें सता रही है। इसी तरह रांची की सीमा कहती है कि वो अपने बच्चों के पढ़ाई के लिये कंप्यूटर खरीदने की तैयारी में थी, ताकि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में कोई दिक्कत नहीं हो। वो बच्चों को सरप्राइज देना चाहती थी, पर अब ऐसा नहीं हो पायेगा। सबसे बड़ा दुख तो दिल्ली की गीता को है, उसका कोई एकांउट भी बैंक में नहीं। दूसरे के खाते में जमा कराने पर उन्हें पूरा वापस मिले या ना मिले, यह चिंता उन्हें खाई जा रही है। रोसड़ा की सरिता का कहना है, जो होता है, बढ़िया होता है, अब लोगों की मनोदशा बदलेगी।
RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक, 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक 2 हजार रुपये के नोट बैंक में जाकर बदल सकते हैं या फिर अपने बैंक खाते में जमा करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का कोई ID प्रूफ देने की जरूरत नहीं है। पर कुछ बैंकों में लोगों से ID प्रूफ मांगे जा रहे हैं। शिकायत यहां तक मिली है कि ID प्रूफ नहीं देने वालों को वापस लौटा दिया गया। बेवजह लोगों को परेशान किया जा रहा है। बैंककर्मियों द्वारा लोगों से आधार कार्ड और पैन कार्ड मांगा जा रहा था। हालांकि बैंकों में ज्यादा भीड़-भाड़ तो नहीं देखी जा रही, पर लोग हैरान और परेशान हैं। एक ATM में तैनात सुरक्षाकर्मी ने बताया कि ATM में भी 2 हजार के नोट जमा करने पर पाबंदी लगा दी गई है। एक प्राइवेट बैंक के ATM में कुछ लोगों की भीड़ देखी गई। 2 हजार रुपये के नोट बंद होने की घोषणा के बाद से लोग पैसे जमा करवाने के लिए बैंक और ATM तक पहुंच रहे हैं। वहीं, बैंकों में कैश जमा करने को लेकर लिमिट फिक्स होने के चलते लोगों को और दिक्कतें हो रही है।
इसे भी पढ़ें :UPSC टॉपर्स चार बेटियों की कहानी, किस सवाल का जवाब दें IAS बन गई स्मृति, जानें….
इसे भी पढ़ें :28 मई को होने वाली UPSC परीक्षा को लेकर जरूरी जानकारी… देखें
इसे भी पढ़ें :इशिता बनीं UPSC टॉपर, मीडिया से क्या बोल गईं, देखें…
इसे भी पढ़ें :पुलिस चौकी के ठीक सामने ठोक डाला, देखें कैसे…
इसे भी पढ़ें : अगले महीने होने वाली थी शादी, इस हालत में दूसरे युवक के साथ मिली… देखें
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति दौरे को लेकर हाई अलर्ट पर झारखंड पुलिस, देखें…
इसे भी पढ़ें : देशी कट्टा के साथ धराया शख्स, कर चुका है बड़का कांड… देखें