नयी दिल्ली : व्यवसाय जगत में कोरोना के बाद हलचल मची हुई है। लॉकडाउन में बिजनेस-निवेश ठप है। लेकिन वैश्विक निवेश कंपनी केकेआर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए उसमें 5,550 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह अपने आप में बड़ा फैसला माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : आईपीएल : राजस्थान ने चेन्नई को हराया, अंपायर के निर्णय पर भड़के धोनी
केकेआर का रिलायंस में दूसरा बड़ा निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 23 सितंबर को इसकी जानकारी दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बयान में बताया कि यह केकेआर का रिलायंस इंडस्ट्रीज की किसी सहायक कंपनी में दूसरा निवेश है। इससे पहले उसने इसी साल जियो प्लेटफार्म में 11,367 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
इसे भी पढ़ें : सीएम पर सोशल मीडिया में अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला, कोर्ट में पक्ष रखने नहीं पहुंचे सांसद निशिकांत दुबे