spot_img
Friday, September 29, 2023
23.1 C
Ranchi
29 C
Patna
26 C
Lucknow
spot_img
Friday, September 29, 2023
spot_img

Related articles

spot_img
spot_img
spot_img

सेकंड हैंड Smart Phone नकली तो नहीं, इन टिप्स से कर सकते हैं पता

spot_img
spot_img
spot_img

Published On :

spot_img

कोहराम लाइव  डेस्क : कॉम्पिटिशन के चलते ई-कॉमर्स कंपनियों भी सस्ते Smart Phone बेच रही हैं। कई कंपनियों तो फोन को उसकी आधी कीमत पर भी बेच रही हैं। ऐसे प्लेटफॉर्म से खरीदा गया स्मार्टफोन सप्ताह भर में ही प्रॉब्लम करने लगे, तब मन में कई तरह के सवाल आने लगते हैं।

फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन बड़े डिस्काउंट और बैंक या अन्य ऑफर्स के चलते कई गुना सस्ते मिले हैं। वहीं आपसी इन दिनों कई कंपनियां पुराने स्मार्टफोन को खरीदकर उसे फिर से बेच देती हैं। IME नंबर जो डिटेल मिलती है, उसे फोन की डिटेल से मिलाना होता है।

 स्मार्ट फोन असली या नकली पहचान कैसे करे

इन दिनों कई कंपनियां पुराने स्मार्टफोन को खरीदकर उसे फिर से बेच देती हैं। ऐसे फोन को रिफर्बिश्ड कहा जाता है। इन फोन की बॉडी चेंज कर दी जाती है, जिसकी वजह से ये नए जैसा हो जाता है। हालांकि, देश में फेक मॉडल का बहुत बड़ा मार्केट है। ऐसे में जरूरी है कि आपको असली और नकली स्मार्टफोन की पहचान करना आना चाहिए।

स्मार्ट फोन के बारे में  3 तरीकों से पता लगाएं

फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन बड़े डिस्काउंट और बैंक या अन्य ऑफर्स के चलते कई गुना सस्ते मिले हैं। वहीं आपसी कॉम्पिटिशन के चलते ई-कॉमर्स कंपनियों भी सस्ते स्मार्टफोन बेच रही हैं। कई कंपनियों तो फोन को उसकी आधी कीमत पर भी बेच रही हैं। ऐसे प्लेटफॉर्म से खरीदा गया स्मार्टफोन सप्ताह भर में ही प्रॉब्लम करने लगे, तब मन में कई तरह के सवाल आने लगते हैं।इन दिनों कई कंपनियां पुराने स्मार्टफोन को खरीदकर उसे फिर से बेच देती हैं। ऐसे फोन को रिफर्बिश्ड कहा जाता है।

इन फोन की बॉडी चेंज कर दी जाती है, जिसकी वजह से ये नए जैसा हो जाता है। हालांकि, देश में फेक मॉडल का बहुत बड़ा मार्केट है। ऐसे में जरूरी है कि आपको असली और नकली स्मार्टफोन की पहचान करना आना चाहिए। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन को आप एक टेक्स्ट मैसेज (SMS) करके फोन के बारे में पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन का IMEI नंबर का मैसेज भेजना होगा।

मैसेज के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

फोन का IMEI नंबर निकालने के लिए *#06# नंबर डायल करें या फिर सेटिंग से About Phone पर जाएं।यहां आपको फोन का 15 अंकों वाला IMEI नंबर पता चल जाएगा, इसे लिख लें।आपका स्मार्टफोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है तब फोन के दो IMEI नंबर होंगे। अब KYM के बाद स्पेस देकर फोन का IMEI नंबर लिखें और इसे 14422 पर भेज दें। मैसेज भेजने के कुछ देर बाद आपके पास मैन्युफैक्चर, सपोर्ट बैंड, ब्रांड, मॉडल से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।मैसेज में आने वाली डिटेल से आप फोन की डिटेल वेरिफाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :Mobile से रात में फोटोग्राफी नहीं होगा फेल, ऐसे रखें सेटिंग्स

आप ऐप की मदद से भी फोन के असली और नकली होने का पता लगा सकते हैं। ये तरीका भी बेहद आसान है। इसके लिए आपको फोन में गूगल प्ले स्टोर से KYM – Know Your Mobile ऐप को इन्स्टॉल करना होगा। इस नाम से आपको कई ऐप्स दिखाई देंगे, लेकिन आपको CDOT द्वारा तैयार किए गए ऐप को इन्स्टॉल करना है।

ऐप इन्स्टॉल करके इन स्टेप्स को करें फॉलो

जब ऐप को पहली बार ओपन करेंगे तब उसे कुछ परमिशन देने होंगे, इसके लिए आप Allow कर दें।ऐप के इंटरफेस पर आपको IMEI नंबर डालने का ऑप्शन नजर आएगा, जिसके पास में स्कैनर दिया होगा। आप स्कैनर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर नीचे की तरफ सिम बनी आएंगे, उस पर क्लिक करें। जैसे ही आप सिम पर क्लिक करेंगे फोन के मैन्युफैक्चर, सपोर्ट बैंड, ब्रांड, मॉडल से जुड़ी जानकारी आ जाएगी। स्क्रीन पर आने वाली डिटेल से आप फोन की डिटेल वेरिफाई कर सकते हैं।

वेबसाइट की मदद से भी आप फोन के असली या नकली होने का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको फोन के IMEI नंबर को फोन की डिटेल बताने वाली वेबसाइट पर डालना होगा। जिसके बाद फोन से जुड़ी जैसे मॉडल, ब्रांड, रैम, स्टोरेज जैसी दूसरी बेसिक डिटेल पता चल जाएगी।

वेबसाइट पर जाकर इन स्टेप्स को करें फॉलो

सबसे पहले आपको www.imei.info नाम की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां नीचे की तरफ IMEI नंबर डालने का ऑप्शन होगा, इसमें IMEI नंबर डालें। अब जैसी ही ऐप चेक के बटन पर क्लिक करेंगे फोन की डिटेल ओपन हो जाएगी।वेबसाइट पर आने वाली डिटेल से आप फोन की डिटेल वेरिफाई कर सकते हैं।

इसे  भी  पढ़ें :IPL : हैदराबाद ने दिल्ली को हराया, प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार

- Advertisement -
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Recent articles

spot_img

Don't Miss

spot_img
spot_img
spot_img