कोहराम लाइव डेस्क : Tripura के शिक्षा विभाग में 10,323 तदर्थ स्कूल शिक्षकों को सात माह पहले बर्खास्त कर दिया गया था। अब इनके लिए विशेष प्रावधानों के साथ गृह, जनशक्ति व रोजगार विभाग में 4,500 नई नौकरियों की घोषणा की गई है। राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने बताया कि दुर्गा पूजा उत्सव के पहले घोषित नए पदों में गृह विभाग के तहत 500 पुलिस कांस्टेबल के पद, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और मल्टिटास्किंग के 4,000 गैर-तकनीकी पद शामिल हैं। जनशक्ति और रोजगार विभाग में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी में श्रमिक (एमपीडब्ल्यू) पदों पर भर्ती होगी।
इसे भी पढ़ें : झारखंड के साथ केंद्र कर रहा सौतेला व्यवहार : हेमंत सोरेन
इसे भी पढ़ें : गया में गरजे PM-Modi, कहा- बिहार में अब लालटेन की जरूरत खत्म
Tripura में बर्खास्त कर दिए गए थे 10323 शिक्षक
उल्लेखनीय है कि 10323 स्कूल शिक्षक भर्ती की गड़बड़ी के चलते बर्खास्त कर दिए गए थे। उन्हें अब आयु में छूट भी मिलेगी। इस बीच में साक्षात्कार के माध्यम से इनमें से कई शिक्षकों को वैकल्पिक नौकरियों में रखा गया था, लेकिन 8,000 से अधिक को बाद में इस साल 31 मार्च तक एडहॉक पर फिर से शामिल किया गया था।
इसे भी पढ़ें : Manaatu : यहां बांस की टोकरी चलाती है जिंदगी की गाड़ी
इसे भी पढ़ें : लातेहार में Guidelines का पालन कर मां के दर्शन कर रहे भक्त