कोहराम लाइव डेस्क : Gold और Silver के रेट में फिर गिरावट आयी है। बता दें कि फेस्टिव सीजन को लेकर कंपनियां कई ऑफर्स और डिस्काउंट निकाल रही हैं। इसके वजह से Gold और Silver के रेट में ग्राहकों को काफी डिस्काउंट मिल रहा है।
Gold में ₹129 और Silver में ₹34 तक गिरावट
Gold की कीमतें ₹129 गिरकर ₹50,938 प्रति 10 ग्राम तक पहुंची, चांदी ₹34 गिरकर ₹61,973 प्रति किग्रा हुई। मंगलवार तीन नवंबर को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 129 रुपए गिरकर 50,938 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ चांदी कमजोर मांग के चलते 34 रुपए गिरकर 61,973 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सोने की कीमतों में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 129 रुपए या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,938 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 12,779 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.07% की गिरावट के साथ 1,893.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
इसे भी पढ़ें :छत पर Farming कर हर महीने करें मोटी कमाई
चांदी की कीमत में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 34 रुपए या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,973 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 14,050 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 0.51% की गिरावट के साथ 24.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा थी।
इसे भी पढ़ें :Indane Gas उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, बदल गया नियम
सोमवार को ₹56 बढ़ी थी Gold की कीमत
सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 56 रुपए या 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,755 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 13,124 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 712 रुपए या 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,577 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 14,233 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।
इसे भी पढ़ें :Gold and Silver की कीमतों में आई तेजी, जानें क्या है…