कोहराम लाइव डेस्क : भारत को क्रिकेट में पहला विश्व कप दिलाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (kapil-dev) को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 61 वर्षीय कपिल देव (kapil-dev) ने दिल्ली में एंजियोप्लास्टी करवाई है।
इसे भी पढ़ें : ‘आश्रम’ Season 2 का टीजर रिलीज, बॉबी देओल प्रचंड तेवर में…
सोशल मीडिया पर खबर फैलने के बाद अब उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं कपिल देव के परिवार की ओर से अब तक इस मामले पर कोई खबर नहीं दी गई है।
Legendary cricketer Kapil Dev @therealkapildev suffers heart attack, undergoes angioplasty at a hospital in Delhi. Wishing him a speedy recovery.
— Teena Thacker (@Teensthack) October 23, 2020
बता दें कि साल 1983 में भारत को पहला वनडे विश्व कप जिताने वाले कप्तान ने टीम इंडिया के लिए 131 टेस्ट मैचों में 5,248 रन बनाने के साथ 434 विकेट लिए हैं।
वहीं 225 वनडे मैचों में कपिल देव ने 3,783 रन बनाकर 253 विकेट लिए हैं। साथ ही 275 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में उनके नाम 11,356 रन और 835 विकेट हैं।
इसे भी पढ़ें : Unlock : 8 नवंबर से अंतरराज्यीय बसें चलेंगी, जिम-बार भी खुल जाएंगे