Seraikela : सरायकेला के लखना सिंह घाटी के पास जंगल से एक महिला का शव लटका मिला। यह इलाका कांड्रा थाना क्षेत्र के अधीन है। यहां सड़क निर्माण का काम चल रहा है। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने मंगलवार की सुबह पेड़ से लटकी लाश को देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को डेड बॉडी दिखाई, ताकि उसकी पहचान हो जाये। बाद में लाश की पहचान कर ली गई। यह लाश चौका थाना क्षेत्र के मातकमडीह की रहनेवाली चंदना महतो की निकली। वो बीते 25 दिसम्बर से लापता थी। इस बाबत चौका थाने में गुमशुदगी की रपट भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मारी गई महिला के बेटे को मौके पर बुलाकर उसकी पहचान कराई। महिला की हत्या किसने और क्यों की है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
इसे भी पढ़ें :PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप से कॉन्टैक्ट करने वाला मोबाइल मिला… देखें
इसे भी पढ़ें :अधिकारी पूरी ईमानदारी से काम करें ताकि राज्य का संपूर्ण विकास हो सके : CM
इसे भी पढ़ें :तलाकशुदा माशूका को मारा इतना छुरा कि… देखें
इसे भी पढ़ें :Kolkata Raj Bhavan Fire: राजभवन में लगी आग…