गिरिडीह : जिले के धनवार थाना क्षेत्र के बेलभरणी तालाब से गुरुवार की सुबह एक 41 वर्षीय व्यक्ति का dead-body बरामद किया गया। dead-body की पहचान ललित राय देवरी थाना क्षेत्र के किसगो गांव निवासी के रूप में हुई है। परिजन के अनुसार वो 20 अक्टूबर से घर से लापता था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिजनों ने सोशल मीडिया पर उसके लापता होने की जानकारी शेयर की थी। वहीं ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार को तालाब किनारे कपड़े रखे मिले थे पर उस वक्त तालाब में शव नहीं दिखा था।
इसे भी पढ़ें : DurgaPuja : रांची के पंडालों में अब एक साथ 15 लोग कर सकेंगे दर्शन
मृतक व्यक्ति के पैंट की पॉकेट से मिले आधार कार्ड, वोडर कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की गई। पुलिस ने परिजन से संपर्क किया तो पता चला ललित राय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो 20 अक्टूबर से घर से लापता था। इसे लेकर परिजन ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की थी कि किसी को ललित राय के बारे में जानकारी मिले तो वो संपर्क करें। मगर उसकी कोई सूचना नहीं मिली। गुरुवार की सुबह तालाब में उसकी लाश मिली। पुलिस ने dead-body को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें : अपराधियों ने Petrol pump पर बोला धावा, नकद-मोबाइल लूटे, मारपीट की