हजारीबाग : जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के केसठ कमलवार में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक कंटेनर में आग लग गई। इस घटना में चालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस ने कृषि बिल के खिलाफ का दिया धरना, राजभवन मार्च
हादसा उस समय हुआ जब चालक एनएच के बगल में स्थित एक पेट्रोल पंप के बने पार्किंग में कंटेनर को बैक कर रहा था। बैक करने के दौरान कंटेनर का पिछला हिस्सा हाईटेंशन तार से टकरा गया, जिसके बाद कंटेनर में आग लग गई। इस दौरान चालक को जोरदार करंट लगा और वह कंटेनर में ही बेहोश हो गया और देखते ही देखते कंटेनर के साथ चालक भी जल गया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रामू शर्मा एटा, उतर प्रदेश निवासी के रूप में की गई। कंटेनर खाली था और चालक उसे कोलकाता से दिल्ली ले जा रहा था।
इसे भी पढ़ें : युवक की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों का हंगामा
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की टीम और पुलिस पहुंची। दमकल की टीम ने कंटेनर में लगे आग को बुझाया। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें : झारखंड के शिक्षा मंत्री भी कोरोना संक्रमित, रिम्स में हुए भर्ती