रांची : CM की मुहर : शहीद के आश्रितों को मिलेंगे 10 lakhs और नौकरी। उग्रवादी हिंसा में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल के 114वीं बटालियन के जवान के आश्रितों के लिए मुख्यमंत्री – CM हेमंत सोरेन ने बड़े प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। इस प्रस्ताव में उग्रवादी हिंसा में शहीद सीमा सुरक्षा बल के 114वीं बटालियन के जवान स्वर्गीय इसरार खान की आश्रित माता खेरून निशा को 10 लाख रुपए विशेष अनुग्रह अनुदान भुगतान और आश्रित भाई मोहम्मद इरफान खान को तृतीय वर्ग के पद पर नियुक्त करने यानि नौकरी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।
इसे भी पढ़ें : पुण्यतिथि पर Dr Ram manohar Lohia के विचारों को नमन
पिछले साल छत्तीसगढ़ में शहीद हुए थे
धनबाद जिला के तिसरा थाना क्षेत्र स्थित साउथ गोलकडीह निवासी व सीमा सुरक्षा बल जवान इसरार खान चार अप्रैल 2019 को छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर जिला में महला नाला जंगल के पास उग्रवादी हिंसा में शहीद हो गए थे l
सर्च अभियान के दौरान हुई थी घटना
छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 4 जवानों को शहीद कर दिया था। ये हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी। CM की इस स्वीकृति के बाद परिजनों की मांग पूरी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें : BJP-AJSU आने वाले सभी चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी
इसे भी पढ़ें : दुमका का दंगल : JMM प्रत्याशी बसंत सोरेन ने किया नामांकन