धीरे-धीरे जगरनाथ महतो की तबीयत में हो रहा सुधार : सीएम
रांची : कोरोना पॉजिटिव शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत का हाल जानने CM Hemant Soren और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को मेडिका पहुंचे। मेडिका पहुंचकर सीएम ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का हालचाल जाना। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बातचीत की और उनकी तबीयत की पूरी जानकारी ली।
इसे भी पढ़ें : Shameful : दो महिला समेत तीन लोगों को नग्न कर पीटा
बता दें कि पिछले कई दिनों से शिक्षा मंत्री बीमार हैं और उनका मेडिका में इलाज चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जगरनाथ महतो की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
वहीं डॉक्टर विजय कुमार ने मीडिया को बताया कि सरकार और शिक्षा मंत्री के परिजनों के आग्रह पर बेहतर इलाज के लिए बाहर के संस्थानों से संपर्क किया गया था।
इसे भी पढ़ें : मुखिया ने Police station में थाना प्रभारी को धुना, गाली दी
कोरोना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन काफी सतर्क हैं। वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की मौत के बाद सीएम कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। सीएम ने इससे पहले भी मेडिका के डॉक्टरों और अधिकारियों को जगरनाथ महतो को बाहर भेजने की तैयारी करके रखने का निर्देश दिया था।
इसे भी पढ़ें : राजनीति के मौसम वैज्ञानिक Ram Vilas Paswan छह पीएम के मंत्री रहे