धनबाद : एक मुखिया का Police station में थाना प्रभारी को सरेआम पीटना और उनके साथ गाली-गलौज की घटना के बाद धनबाद जिले के कुमारधुबी में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। यह किया है शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत के मुखिया संतोष साव ने। इन्होंने आठ अक्टूबर की रात को शराब के नशे में Police station में जमकर हंगामा मचाया। थाना प्रभारी पुरषोत्तम कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों को सरेआम गाली दी, मारपीट की।
उठापठक की, पत्नी भी पहुंचीं
मुखिया ने एएसआई संजय शर्मा के साथ उठा-पटक भी की। मारपीट होता देख सभी जवान दौड़कर एएसआई को छुड़ाने का प्रयास किए। बाद में थोड़ा बल प्रयोग कर एएसआई को किसी तरह उसकी गिरफ्त से छुड़ाया। घटना की सूचना मुखिया की पत्नी को दी गयी। वे ओपी पहुंचीं। फिर किसी तरह उसे ओपी से बाहर ले गईं।
इसे भी देखें : Festive Season में करें शॉपिंग, मिलेंगे ऑफर्स और डिस्काउंट
मूकदर्शक बने रहे पुलिसकर्मी
कुमारधुबी ओपी के संजय शर्मा को मैथन मोड़ निवासी संतोष साव उर्फ पिंटू ने शिकायत की कि शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत के मुखिया संतोष साव ने बिना किसी कारण फोन कर गाली गलौज की है। शिकायत पर संजय शर्मा ने जानकारी लेने के लिए मुखिया को फोन किया। मुखिया ने संजय शर्मा को भी फोन पर गाली गलौज की और फिर थाने आ गए। फिर मामला बढ़ता ही गया। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे।
इसे भी देखें : लालू को Highcourt से मिली बेल, पर अभी काटनी होगी जेल